विज्ञापन
This Article is From Oct 10, 2021

बिहार, यूपी के यात्रीगण ध्यान दें.. Indian Railway चलाएगा पांच पूजा स्पेशल ट्रेनें, देखें- डिटेल्स

आगामी त्‍योहारी सीजन के दौरान यात्रियों की सुविधा देखते हुए पूर्व मध्‍य रेलवे की ओर से दिल्‍ली के आनंद विहार स्‍टेशन सहित अन्‍य स्‍टेशनों से ट्रेनें चलाई जाएगी. इससे उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे राज्‍यों के यात्रियों को फायदा होगा.

बिहार, यूपी के यात्रीगण ध्यान दें.. Indian Railway चलाएगा पांच पूजा स्पेशल ट्रेनें, देखें- डिटेल्स
त्‍योहारी सीजन के दौरान रेलवे फेस्टिवल स्‍पेशल ट्रेनों का संचालन करने जा रहा है.(फाइल)
नई दिल्ली:

बिहार (Bihar) और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) जाने वाले यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने सौगात दी है. पूर्व मध्‍य रेलवे की ओर से त्‍योहार स्‍पेशल ट्रेनों (Festival Special Train) का संचालन किया जाएगा. पूर्व मध्‍य रेलवे पांच पूजा स्‍पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है. दिल्‍ली के आनंद विहार और नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशनों से इन ट्रेनों का संचालन 11 अक्‍टूबर से शुरू होगा. इसके साथ ही कुछ ट्रेनों का संचालन शुरू भी हो चुका है. मध्‍य पूर्व रेलवे की ओर से ट्रेनों की जानकारी देते हुए एक ट्वीट किया है, जिसमें यात्रियों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की भी अपील की गई है. 

पूर्व मध्‍य रेलवे ने अपने ट्वीट में लिखा, "पूजा के दौरान यात्रियों की सुविधा हेतु नई दिल्ली/आनंद विहार टर्मिनस से पूर्व मध्य रेल के मुजफ्फरपुर, दरभंगा, बरौनी, सहरसा एवं जयनगर स्टेशनों के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा. यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया यात्रा के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें."

इन ट्रेनों का होगा संचालन 

1. गाड़ी संख्‍या 01676/01675 आनंद विहार (ट) - मुजफ्फरपुर - आनंद विहार (ट) आरक्षित त्‍योहार स्‍पेशल एक्‍सप्रेस 

2. गाड़ी संख्‍या 01670/01669 नई दिल्‍ली- दरभंगा - नई दिल्‍ली आरक्षित त्‍योहार स्‍पेशल एक्‍सप्रेस 

3. गाड़ी संख्‍या 01638/01637 नई दिल्‍ली - बरौनी - नई दिल्‍ली सुपरफास्‍ट आरक्षित त्‍योहार स्‍पेशल एक्‍सप्रेस 

4. गाड़ी संख्‍या 01662/01661 आनंद विहार(ट) - सहरसा - आनंद विहार(ट) आरक्षित त्‍योहार स्‍पेशल एक्‍सप्रेस 

5. गाड़ी संख्‍या 01668/01667 आनंद विहार(ट) - जयनगर - आनंद विहार(ट) आरक्षित त्‍योहार स्‍पेशल एक्‍सप्रेस 


इसके साथ ही पूजा स्‍पेशल गाड़ी का सियालदह और हरिद्वार के बीच संचालन किया जा रहा है. इसे धनबाद गया- पंडित दीनदयाल उपाध्‍यय जंक्‍शन के रास्‍ते चलाया जा रहा है. इसका संचालन 9 अक्‍टूबर से शुरू हो चुका है और 28 नवंबर तक किया जाएगा.  

देश में आगामी दिनों में कई त्‍योहार आ रहे हैं. दशहरा, दिवाली और छठ पूजा के दौरान बहुत से लोग यात्रा करते हैं. कोविड-19 के खतरे और भीड़भाड़ से बचने के लिए यह ट्रेनें लोगों की यात्रा को ज्‍यादा आसान और सुरक्षित बना सकती हैं.  

- - ये भी पढ़ें - -
* त्योहारों से पहले रेलवे कर्मचारियों के लिए आई खुशखबरी, मिलेगा 78 दिन के वेतन के बराबर बोनस
* Indian Railway ने इन ट्रेनों के बदले रूट्स और टाइम टेबल, अब अलग-अलग चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें
* इन ट्रेनों में लगने जा रहे हैं एसी-3 टायर इकोनॉमी कोच, थर्ड एसी से सस्ता होगा टिकट, कई और भी हैं खासियत

 

रेलवे ने रियायती टिकट के सवाल को काल्पनिक क्यों बताया?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com