विज्ञापन
This Article is From Oct 02, 2021

इन ट्रेनों में लगने जा रहे हैं एसी-3 टायर इकोनॉमी कोच, थर्ड एसी से सस्ता होगा टिकट, कई और भी हैं खासियत

उत्तर रेलवे (Northern Railway) ने एक ट्वीट के जरिये जानकारी दी गई है कि विभिन्न एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनों के कोच बदले जा रहे हैं. जोन की ओर से अपनी कुछ लंबी दूरी की यात्री ट्रेनों के कोच बदलने का निर्णय लिया गया है.

इन ट्रेनों में लगने जा रहे हैं एसी-3 टायर इकोनॉमी कोच, थर्ड एसी से सस्ता होगा टिकट, कई और भी हैं खासियत
उत्तर रेलवे ने ट्वीट के जरिये जानकारी दी है कि विभिन्न एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनों के कोच जा रहे हैं. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

भारतीय रेलवे (Indian railway) की ओर से यात्रियों के लिए धीरे-धीरे बेहतर प्रबंध किये जा रहे हैं. आम यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए ट्रेनों की अंदरुनी संरचना में काफी बदलाव किया जा रहा है. उत्तर रेलवे (Northern Railway) ने एक ट्वीट के जरिये जानकारी दी गई है कि विभिन्न एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनों के कोच बदले जा रहे हैं. जोन की ओर से अपनी कुछ लंबी दूरी की यात्री ट्रेनों के कोच बदलने का निर्णय लिया गया है, जिसके बाद अब इन ट्रेनों को नए शामिल किए गए सस्ते एसी-3 टियर इकोनॉमी कोच मिलेंगे. 

इन ट्रेनों में बदले जाएंगे कोच 

टनकपुर-दिल्ली, टनकपुर एक्सप्रेस स्पेशल 

गोरखपुर-कोचुवेली, गोरखपुर एक्सप्रेस 

गोरखपुर-सिकंदराबाद, गोरखपुर एक्सप्रेस 

गोरखपुर-यशवंतपुर गोरखपुर एक्सप्रेस 

लोकमान्य तिलक-लखनऊ, लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस 

लोकमान्य तिलक- हरिद्वार, लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस 

लोकमान्य तिलक- गोरखपुर, लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस स्पेशल

लोकमान्य तिलक-वाराणसी, लोकमान्य तिलक स्पेशल

लोकमान्य तिलक-सुल्तानपुर, लोकमान्य तिलक स्पेशल

लोकमान्य तिलक-गोरखपुर, लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस स्पेशल 

लोकमान्य तिलक-छपरा, लोकमान्य तिलक एक्प्रेस स्पेशल स्पेशल

लोकमान्य तिलक-फैजाबाद, लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस स्पेशल 

लोकमान्य तिलक-गोरखपुर, लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस स्पेशल 

नए डिजाइन थर्ड एसी इकोनॉमी कोच

इन ट्रेनों में से कइयों में कोच बढ़ाए जाएंगे तो कुछ में कम किए जाएंगे. साथ ही इनमें से कई ट्रेनों में नए डिजाइन किए गए थर्ड एसी इकोनॉमी कोच लगाए जा रहे हैं, जो कई तरह की सुविधाओं से लैस हैं. बदलाव की यह प्रक्रिया एक लंबा वक्त लेगी. इन ट्रेनों में सबसे पहले हरिद्वार से लोकमान्य तिलक टर्मिनल के मध्य चलने वाली ट्रेन में यह सुविधा 5 अक्टूबर से प्रभावी होगी. वहीं इसके बाद अन्य ट्रेनों में यह प्रक्रिया अगले साल तक जारी रहेगी. 

एसी थ्री टियर कोच से सस्ता​

ट्रेनों में नए एसी कोच लगाए जा रहे हैं. इनमें ज्यादा जगह दी गई है. जिसके बाद पारंपरिक एसी थ्री-टियर कोच में 72 के बजाय 83 यात्रियों के लिए सीट होती है. वहीं किराया सामान्य एसी थ्री टियर कोच से सस्ता होगा. विशेष रूप से डिजाइन किए गए यह कोच पूरी तरह से रेल यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं, जिनमें यात्रियों को ज्यादा सुविधाएं और सुरक्षा मिलेगी. मोबाइन फोन रखने के लिए विशेष जगह दी गई है तो दिव्यांगों के लिए भी कोच को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि उन्हें कोई असुविधा न हो. साथ ही पर्सनलाइज्ड रीडिंग लाइट, एसी वेंट्स के साथ ही मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट सहित कई ऐसी चीजें हैं, जिन्हें एक यात्री की सुविधा के नजरिये से डिजाइन किया गया है. 

- - ये भी पढ़ें - -
* मधुपुर-अहमदाबाद ट्रेन को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिखाई हरी झंडी, बैद्यनाथ धाम को सोमनाथ धाम से जोड़ेगी
* IRCTC Special Train : डीलक्स एसी ट्रेन में करिए चार धाम यात्रा, जानिए क्या है किराया
* VIDEO: चलती ट्रेन में चढ़ते समय गिरी महिला, ट्रैक और गाड़ी के बीच फंसी, ऐसे बची जान
* HEADING HERE

अब सस्ते टिकट में AC ट्रेन का सफर, नई सेवा की शुरुआत 6 सितंबर से होगी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: