विज्ञापन
This Article is From Jan 17, 2024

COVID-19 के मामलों में आई गिरावट, महाराष्ट्र और केरल में भी कम हुए मामले

पहले, एक दिन में COVID-19 के 750 मामले रिपोर्ट हो रहे थे, जो अब 200 के नीचे पहुंच गए हैं. वहीं एक्टिव मामले जो 4500 के करीब जा पहुंचे थे, अब 2800 के आसपास ही हैं.

COVID-19 के मामलों में आई गिरावट, महाराष्ट्र और केरल में भी कम हुए मामले
कोविड-19 के मामलों में भी माइल्ड इलनेस ही देखी जा रही है.
नई दिल्ली:

देशभर में आखिरकार कोरोना के मामले में गिरावट देखने को मिल रही है. कोरोना के मामलों में ये गिरावट पिछले दो हफ्तों से देखी जा रही है. पहले, एक दिन में कोविड-19 के 750 मामले रिपोर्ट हो रहे थे, जो अब 200 के नीचे पहुंच गए हैं. वहीं एक्टिव मामले जो 4500 के करीब जा पहुंचे थे, अब 2800 के आसपास ही हैं. साथ ही अब सामने आने वाले कोविड-19 के मामलों में भी माइल्ड इलनेस ही देखी जा रही है.

वैश्विक स्तर पर जहां दुनिया में रोज़ाना औसतन कोरोना के करीब 50 हज़ार मामले रिपोर्ट हो रहे हैं तो वहीं भारत में औसतन रोज़ाना का आंकड़ा 429 का है. बता दें कि जो भी कोरोना से संक्रमित होने वाले मरीज़ हैं उनमें से 90% को अस्पताल जाने की ज़रूरत नहीं पड़ रही है. वहीं इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल होने वाल मरीजों में भी 0.5% को ही ऑक्सीजन सपोर्ट की ज़रूरत पड़ रही है. कोरोना के कारण अस्पताल में इलाज करा रहे मरीजों में वेंटीलेटर पर 0.3% मरीज़ ही भर्ती हैं.

कोविड-19 के मामलों में सबसे ज्यादा कमी केरल में देखी गई है. यहां पहले 1,109 कोविड मामले सामने आए थे जो पिछले हफ्ते तक केवल 452 रह गए. वहीं कर्नाटक और महाराष्ट्र ऐसे राज्य हैं जहां कोविड के मामले तेजी से बढ़ रहे थे लेकिन अब वहां भी मामलों में कमी देखी गई है. कर्नाटक में अब तक सबसे अधिक कोविड मामले सामने आ रहे थे जो घटकर 1,583 हो गए है. इसी प्रकार महाराष्ट्र में भी कोविड के मामलों में कमी आई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com