विज्ञापन
Breaking News: Covid-19: देश में पिछले 24 घंटे में 3,720 नए केस आए सामने

Covid-19: देश में पिछले 24 घंटे में 3,720 नए केस आए सामने

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,720 नए केस सामने आए हैं. वहीं देश में सक्रिय मामलों की बात करें तो उनकी संख्या 40,177 है. वहीं रिकवरी रेट की बात करें तो वह 98.73% है. पिछले 24 घंटे में 7,698 लोग कोरोना से ठीक हुए. वहीं ठीक होने वालों की कुल संख्या 4,43,84,955 हो गई है. डेली पोजिटिविटी रेट 2.47% है और वीकली पोजिटिविटी रेट 3.46% है.

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 289 नए मामले
दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 289 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर 9.74 प्रतिशत रही. राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण से मंगलवार को एक और मरीज की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों में इसकी जानकारी दी गई है. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा बुलेटिन के अनुसार, मंगलवार को जिस मरीज की मौत हुई, उसकी मौत का प्राथमिक कारण संक्रमण नहीं था. बुलेटिन में बताया गया कि नए मामले सामने आने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 20,39,270 और मृतक संख्या 26,633 हो गई. आंकड़ों में कहा गया है कि एक दिन पहले 2,968 नमूनों की जांच की गई थी.

गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार चले गए थे.

यह एक ब्रेकिंग न्यूज़ है, इसमें विस्तृत विवरण जल्द जोड़ दिया जाएगा. अधिक जानकारी और ताज़ातरीन अपडेट के लिए कृपया इस पेज को रीफ्रेश करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com