कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को दावा किया कि लोकसभा चुनाव में ‘इंडिया' गठबंधन को उत्तर प्रदेश में 50 से कम सीट नहीं मिलेंगी. कानपुर में विपक्षी दलों के गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस ‘इंडिया' के उम्मीदवार के समर्थन में आयोजित चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने चुनाव में अपनी मेहनत की भी चर्चा की.
उन्होंने कहा, ''हमें जो करना था, जो काम जो मेहनत करनी थी, वह कर दी है, अब आप देखना उप्र में हमारे गठबंधन (इंडिया गठबंधन) को 50 से कम एक भी सीट नहीं मिलने वाली है.'' उप्र में लोकसभा की कुल 80 सीट हैं जिन पर राज्य में कांग्रेस, सपा और तृणमूल कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं.
राहुल ने अपने संबोधन में यह भी दावा किया कि,‘‘ 4 जून, 2024 को नरेन्द्र मोदी हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री नहीं रहेंगे. आप लिखकर ले लो, नरेन्द्र मोदी जी हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री नहीं बन सकते हैं.''
उन्होंने कहा, ''देश में हर प्रदेश में हमने भाजपा को रोका है. ये जो मीडिया वाले हैं, सच्चाई नहीं बोलेंगे.''
मीडियाकर्मियों के प्रति हमदर्दी दिखाते हुए गांधी ने तंज किया ''ये (पत्रकार) हमारे भाई हैं, इनसे हम मोहब्बत करते हैं, इनसे प्यार करते हैं मगर इनको वेतन लेना है, इसीलिए ये सच्चाई नहीं लिख सकते.''
उन्होंने यह भी कहा, ''बच्चे पालने हैं इनको (मीडियाकर्मियों को), अगर आप अभी इनके चेहरे देखोगे तो ये भी मुस्कुरा रहे हैं, क्योंकि इनको भी पता है कि जो राहुल गांधी बोल रहा है, वह सच है और नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं बन रहे हैं.'' कानपुर में चौथे चरण में 13 मई को मतदान होगा.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं