विज्ञापन
This Article is From Jul 25, 2024

अरविंद केजरीवाल की बिगड़ती सेहत के मुद्दे पर बड़ा विरोध प्रदर्शन करने की योजना बना रहा इंडिया गठबंधन

आम आदमी पार्टी बीजेपी पर अरविंद केजरीवाल की जेल में "हत्या की साजिश" रचने का आरोप लगा रही है. 'आप' ने उनकी मेडिकल रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया है कि 3 जून से 7 जुलाई के बीच उनका शुगर लेवल 26 बार गिरा था.

अरविंद केजरीवाल की बिगड़ती सेहत के मुद्दे पर बड़ा विरोध प्रदर्शन करने की योजना बना रहा इंडिया गठबंधन
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो).
नई दिल्ली:

विपक्षी दलों का इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की बिगड़ती सेहत को लेकर बीजेपी (BJP) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के खिलाफ एक बड़े विरोध प्रदर्शन (Protest) की योजना बना रहा है. इंडिया गठबंधन सरकार पर केजरीवाल के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगा रहा है. यह गठबंधन 30 जुलाई को जंतर-मंतर पर एक बड़ी रैली आयोजित करेगा. 

आम आदमी पार्टी (AAP) बीजेपी पर अरविंद केजरीवाल को जेल में "मारने की साजिश" करने का आरोप लगा रही है. उसने उनकी मेडिकल रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा है कि 3 जून से 7 जुलाई के बीच उनका शुगर लेवल 26 बार गिरा था.

'आप' ने गुरुवार को कहा, "इंडिया ब्लॉक 30 जुलाई को जंतर-मंतर पर एक बड़ी रैली करेगा, जिसमें केजरीवाल के गिरते स्वास्थ्य का मुद्दा उठाया जाएगा."

अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था. बाद में उन्हें सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई थी. हालांकि, बाद में उन्हें संबंधित मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने गिरफ्तार किया और वे अभी तिहाड़ जेल में ही बंद हैं.

यह भी पढ़ें -

दिल्ली शराब नीति केस : अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 8 अगस्त तक बढ़ी

केंद्र में दोस्ती राज्य में कुश्ती, हरियाणा में 'हाथ से छूटा झाड़ू' देश में कितना बिखरा 'इंडिया' गठबंधन?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: