
- भारत ने एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान को हराकर नौवीं बार खिताब अपने नाम किया और तीन बार पाकिस्तान को हराया.
- भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के साथ हाथ नहीं मिलाया और फाइनल में PCB चीफ से ट्रॉफी भी नहीं ली गई.
- कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने भारत-पाक मैच में खिलाड़ियों के हाथ न मिलाने को तमाशा बताया है.
Ind vs Pak Handshake Row: भारत ने एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान पर शानदार जीत हासिल करते हुए 9वीं बार खिताब अपने नाम किया. टूर्नामेंट में भारत ने तीन बार पाकिस्तान को हराया. इस दौरान भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ हाथ नहीं मिलाया. फाइनल में PCB चीफ के हाथों ट्रॉफी भी नहीं ली. इस पूरे घटनाक्रम को कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने तमाशा करार दिया है. कांग्रेस सांसद ने कहा कि हम तो पहले दिन से पाकिस्तान के साथ मैच खेलने के खिलाफ थे. लेकिन, फिर भी टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेला.
आपको सिर्फ पैसे की परवाह... भारत-पाक मैच पर बोले मसूद
न्यूज एजेंसी से बातचीत के दौरान कांग्रेस सांसद ने कहा कि मैं पहले दिन से कह रहा हूं कि आपको सिर्फ पैसों की परवाह है. आपने माहौल बनाया और मुनाफे के लिए उत्साह बेचा. आपने इससे कमाया, पाकिस्तान ने इससे कमाया, और आपको इसकी परवाह नहीं कि 26 महिलाएं विधवा हो गईं.
भारत की जीत को PM मोदी की ओर से ऑपरेशन सिंदूर से जोड़े जाने पर कांग्रेस सांसद ने ऐतराज जताया. उन्होंने कहा कि भारत ने युद्ध के मैदान में पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई शुरू की, लेकिन अमेरिका के दबाव में आकर युद्धविराम कर दिया गया.
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र में बार-बार दावा कर रहा है कि उसने जीत हासिल की. पूरी दुनिया में चिल्ला-चिल्लाकर कह रहा है कि वो जीत गया. हमारी माताओं-बहनों का सिंदूर उजड़ा, और आप उनके साथ क्रिकेट खेल रहे हैं.
दिल्ली भाजपा के प्रदेश कार्यालय का उद्घाटन करने के दौरान सिख दंगों का जिक्र पीएम मोदी की ओर से किया गया. इस पर कांग्रेस सांसद ने कहा कि भाजपा दिल्ली ने कौन सा काम किया है. 1984 की बात कर रहे हैं, तब तो दिल्ली में भाजपा का वजूद ही नहीं था. भाजपा के पास दो सीट थी. वे ऐसी बाते करते हैं, कोई तथ्य नहीं होता है. भाजपा का तब क्या वजूद था.
यह भी पढ़ें - जीत का जश्न, भारत का ट्रॉफी लेने से इनकार और पाक कप्तान का अवॉर्ड फेंकना... तस्वीरों में देखें एशिया कप का हाई फीवर फाइनल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं