विज्ञापन

सुष्मिता सेन की बेटी की 10 तस्वीरें, 7वीं देख कहेंगे- आलिया-सुहाना के टक्कर की आ गई...

सुष्मिता सेन ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के 6 साल बाद महज 24 साल की उम्र में साल 2000 में पहली बेटी रेने को गोद लिया था. रेने की 10 फोटो.

सुष्मिता सेन की बेटी की 10 तस्वीरें, 7वीं देख कहेंगे- आलिया-सुहाना के टक्कर की आ गई...
Sushmita Sen Daughter 10 Pictures: सुष्मिता सेन की बेटी रेने की 10 खूबसूरत फोटो
नई दिल्ली:

पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन ने अभी तक शादी नहीं रचाई है. लेकिन उनका नाम कई हस्तियों संग जुड़ चुका है. शादी ना करने बावजूद बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने मां बनने का सपना बेटी को गोद लेकर पूरा किया. सुष्मिता सेन ने दो बच्चियों (रेने और अलीशा) को गोद लिया था. दोनों के साथ ही सोशल मीडिया पर वो समय-समय पर फोटो शेयर करती हैं और लाइफ के लेटेस्ट अपडेट्स देती हैं. हम यहां बात करेंगे रेने की जिसे एक्ट्रेस ने साल 2000 में गोद लिया था. साथ ही देखेंगे एक्ट्रेस की बेटी की 10 तस्वीरें.

Latest and Breaking News on NDTV

सुष्मिता सेन ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के 6 साल बाद महज 24 साल की उम्र में साल 2000 में पहली बेटी रेने को गोद लिया था. सुष्मिता ने रेने को एक मां से ज्यादा प्यार दिया और उसको पाला-पोसा.

Latest and Breaking News on NDTV

रेने का जन्म 6 सितंबर 1999 को हुआ था और आज वह 26 साल की हैं. रेने एक सिंगर और अभिनेत्री हैं. इसी के साथ उन्हें पेंटिंग और म्यूजिक का भी शौक है. रेने को गोद लेने के लिए सुष्मिता को कोर्ट के चक्कर काटने पड़े थे.

Latest and Breaking News on NDTV

जब सुष्मिता ने साल 2000 में रेने को गोद लिया था, वह कुछ ही महीने की थीं. और उस वक्त एक्ट्रेस अपने फिल्मी करियर भी ध्यान दे रही थीं. सिंगल मदर बनकर सुष्मिता ने अपनी दोनों बेटियों को पाला.

Latest and Breaking News on NDTV

सुष्मिता का साया मिलने से रेने की दुनिया बदल गई और उनका बचपन रहिसी में बीता. महज 14 साल की उम्र में रेने इंडिया किड्स फैशन वीक में रैंप वॉक भी कर चुकी हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

रेने की शुरुआती पढ़ाई सिंगापुर के इंटरनेशनल स्कूल में हुई और बाकी की पढ़ाई मुंबई से की थी. इस दौरान रेने को पेंटिंग और म्यूजिक में दिलचस्पी हुई और फिर ये उनका शौक बन गया.

Latest and Breaking News on NDTV

इन सबके अलावा रेने ने डांस और एक्टिंग की भी क्लास लेना शुरू कर दिया था. रेने ने अपनी मां सुष्मिता सेन के साए में कई चीजें सीखीं और आज वह अपनी बहन अलीशा के साथ मुंबई में रहती हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

रेने ने शॉर्ट फिल्म सट्टेबाजी से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. इसमें रेने ने एक रेबेलियस टीनएज गर्ल का रोल प्ले किया था. उनकी एक्टिंग किए उन्हें खूब तारीफ भी मिली थी.

Latest and Breaking News on NDTV

इसके अलावा रेने ने साल 2021 में एक ड्रामा में भी टीनेजर का किरदार किया था और उन्हें उनके रोल के लिए एक बार फिर सराहा गया था. रेने क्लासिकल डांसर हैं और कथक में ट्रेंड हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

बड़ी बहन होने के नाते रेने ने अलीशा का अच्छे से ख्याल रखा और उसकी हर चीज पर ध्यान दिया. आज रेने और अलीशा बहनें ही नहीं बल्कि उनके बीच एक गहरी दोस्ती भी है. वह अलीशा को बहुत प्यार करती हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

रेने का कहना है कि अलीशा उनकी पूरी जिंदगी है और मां सुष्मिता से उन्होंने लाइफ में बहुत कुछ सीखा है, जो वह अलीशा को देना चाहती हैं. रेने और अलीशा साथ में मिलकर रहती हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com