विज्ञापन
This Article is From Aug 02, 2022

तमिलनाडु: फिल्म उद्योग से जुड़ी 10 से अधिक हस्तियों के परिसरों पर आयकर के छापे

तमिलनाडु ( Tamil Nadu) में लगभग 10 फिल्म निर्माताओं और वितरकों से जुड़े परिसरों पर आयकर (Income tax) के छापे मारे जा रहे हैं, जिनमें कलाईपुली ​​थानू, एसआर प्रभु, अंबु चेझियां और ज्ञानवेल राजा शामिल हैं.

तमिलनाडु: फिल्म उद्योग से जुड़ी 10 से अधिक हस्तियों के परिसरों पर आयकर के छापे
तमिलनाडु में फिल्म उद्योग से जुड़ी हस्तियों के परिसरों पर आयकर के छापे पड़े हैं. (प्रतीकात्मक फोटो)
चेन्नई:

आयकर विभाग (Income Tax Department) ने आज तमिलनाडु (Tamil Nadu) में फिल्म उद्योग से जुड़ी दस से अधिक हस्तियों के जुड़े 40 परिसरों पर छापेमारी (Raid) की. विभाग ने यह कार्रवाई कुछ तमिल फिल्म निर्माताओं (Tamil filmmakers) और वितरकों द्वारा संदिग्ध कर चोरी को लेकर की है. आयकर विभाग ने आज पूरे तमिलनाडु में चालीस से अधिक स्थानों की तलाशी ली. अधिकारियों ने बताया कि कलईपुली ​​थानू, एसआर प्रभु, अंबु चेझियां और ज्ञानवेल राजा समेत करीब 10 तमिल फिल्म निर्माताओं और वितरकों से जुड़े परिसरों पर छापेमारी की जा रही है. अधिकारियों ने सुबह करीब छह बजे तलाशी और जब्ती अभियान शुरू किया, जो अभी चल रहा है. 

रियल एस्टेट कंपनी पर पहले हो चुकी है रेड
इसके पहले आयकर विभाग ने 27 जुलाई को तमिलनाडु के रियल एस्टेट और रेल व सड़क निर्माण अनुबंध कंपनी के यहां छापा मारकर 150 करोड़ रुपये की ब्लैक मनी जब्त की थी. सीबीडीटी के अधिकारी ने बताा था कि मदुरै और चेन्नई में 20 जुलाई को विभाग अधिकारियों ने इन दोनों समूहों के करीब 30 जगहों पर तलाशी अभियान चलाया था.

तक आयकर विभाग ने 14 करोड़ से अधिक की नकदी, 10 करोड़ रुपये के आभूषण को सील किया था. जांच में पता चला कि रियल एस्टेट समूह ने बड़ी मात्रा में नकदी ली थी. समूह ऐसे बेहिसाब लेन-देन के आंकड़े का हिसाब रखने के लिए एक साफ्टवेयर भी बना रखा था. विभाग इस मामले में समूहों के मालिकों से पूछताछ कर रही है.

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के मुताबिक, एक समूह रियल एस्टेट कारोबार से जुड़ा है. दूसरा समूह रेल और सड़क निर्माण का ठेका लेता है. 20 जुलाई को मदुरै और चेन्नई स्थित दोनों समूहों के करीब 30 परिसरों में की गई छापेमारी के दौरान 14 करोड़ की अघोषित नकदी और 10 करोड़ रुपये के सोना-जेवरात जब्त किए गए थे.


 ये भी पढ़ें:

राज्‍यसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच टकराव, हंगामे के बीच सरकार ने पारित करवाए दो बिल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com