विज्ञापन
This Article is From Jun 25, 2021

भारत में पिछले 24 घंटे में सामने आए 51,667 नए COVID-19 केस

कोरोना संक्रमण से पूरे देश में अब तक कुल 2,91,28,267 लोग ठीक हो चुके हैं.  वहीं पिछले 24 घंटे में 64,527 लोग ठीक हुए हैं. वहीं ठीक होने 96.66% हो गई है. 

भारत में पिछले 24 घंटे में सामने आए 51,667 नए COVID-19 केस
कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटे में  1,329 की मौत
नई दिल्ली:

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के  51,667 नए मामले सामने आए हैं और  1,329 की मौत हुई है. इसी के साथ भारत में सक्रिय मामलों की संख्या  6,12,868 हो गई है.  इस संक्रमण से पूरे देश में अब तक कुल 2,91,28,267 लोग ठीक हो चुके हैं.  वहीं पिछले 24 घंटे में 64,527 लोग ठीक हुए हैं. वहीं ठीक होने 96.66% हो गई है. उधर, कोरोना महामारी को हराने के लिए टीकाकरण में तेजी पर जोर दिया जा रहा है. पिछले 24 घंटे में 60,73,912 टीकाकरण किया गया. वहीं कुल वैक्सीनेशन की बात करें तो अब तक 30,79,48,744 हो चुका है. 

महाराष्ट्र में 24 घंटे में करीब 10 हजार मामले आए सामने
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 9,844 नए केस सामने आए हैं. बुधवार की तुलना में 222 केस तो कम हुए हैं लेकिन मौत के मामलों में इज़ाफ़ा हुआ है. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 197 मरीज़ों की मौत हुई. महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण की दर अब भी 4.23% है, हालांकि राज्य में अब भी 1 लाख 21 हज़ार से ज़्यादा एक्टिव मामले हैं. वहीं मुंबई की बात करें तो मुंबई में 789 नए मामले आए हैं जबकि 10 लोगों की मौत बीते 24 घंटे में हुई हैं. मुंबई में संक्रमण दर 2.2 फ़ीसदी है जबकि रिकवरी रेट 95 फ़ीसदी है..बुधवार को मुंबई में 863 नए मामले आए थे जबकि 23 लोगों की मौत हो गई थी.

एमपी में डेल्टा प्लस वेरिएंट के 7 मामले आए सामने

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के नए डेल्टा प्लस वेरिएंट की कम से कम सात मामलों की पुष्टि हुई है, जिनमें से दो मरीजों की मौत हो गई है. डॉक्टरों ने कहा कि उन्होंने वैक्सीन नहीं ली थी. तीन मरीज जिन्होंने पहले टीके की सिंगल या डबल डोज ले ली थी, वे ठीक हो गए हैं और बिना किसी समस्या के होम आइसोलेशन में हैं. इसके अलावा दो अन्य मरीज जिन्हें वैक्सीन नहीं लगी थी, वे भी संक्रमण को हराने में कामयाब रहीं. इनमें एक 22 साल की युवती और दूसरी 2 साल की बच्ची है. 

दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 109 नए मामले मिले
वहीं दिल्ली में लगातार कोरोना के मामलों में कमी देखी जा रही है. बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के केवल 109 नए केस मिले हैं और 8 मरीज़ों की मौत हुई है. दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर अब 0.14 फ़ीसदी है जो अब तक की सबसे कम है. दिल्ली में अब एक्टिव केस 1767 हैं जो कि 8 मार्च के बाद सबसे कम हैं. वहीं रिकवरी रेट की बात करे तो दिल्ली में रिकवरी रेट 98 फ़ीसदी से ज़्यादा है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com