विज्ञापन
This Article is From Dec 09, 2020

भारत में पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 32,080 नए COVID-19 केस, 402 की मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना (Coronavirus India Report) संक्रमितों की संख्या 97,35,850 हो गई है.

भारत में पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 32,080 नए COVID-19 केस, 402 की मौत
देश में संक्रमितों की संख्या 97 लाख पार हो गई है.
नई दिल्ली:

भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों में कोरोनावायरस (Coronavirus) का खौफ देखने को मिल रहा है. अभी तक 6.81 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 15.56 लाख से ज्यादा संक्रमितों की जिंदगी छीन चुका है. भारत (Coronavirus India Report) में भी हर रोज COVID-19 के मामले बढ़ रहे हैं. संक्रमितों की संख्या 97 लाख पार हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 97,35,850 हो गई है. पिछले 24 घंटों में (मंगलवार सुबह 8 बजे से लेकर बुधवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 32,080 नए मामले सामने आए हैं.

पिछले 24 घंटों में 36,635 मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान 402 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. अब तक कुल 92,15,581 मरीज ठीक हो चुके हैं. 1,41,360 लोगों की जान गई है. कोरोना के मौजूदा मामलों की संख्या 4 लाख से नीचे है. इस समय देश में 3,78,909 एक्टिव केस हैं. रिकवरी रेट की बात करें तो यह बढ़ोतरी के बाद 94.65 प्रतिशत पर पहुंच गया है. यह अब तक सबसे ज्यादा है. पॉजिटिविटी रेट 3.13 फीसदी है. डेथ रेट 1.45 प्रतिशत है. 8 दिसंबर को 10,22,712 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए. अभी तक कुल 14,98,36,767 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

Coronavirus India Updates: छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के 1467 नये मामले आये सामने

बता दें कि देश में कोरोना वैक्सीन को लेकर भी तेजी से काम चल रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने हाल ही में अपने एक भाषण में कहा था कि अगले कुछ हफ्तों में भारत को कोरोना वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) मिल जाएगी. पीएम मोदी ने मंगलवार को कहा कि कोविड-19 टीकाकरण अभियान में मोबाइल प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया जाएगा.

कोरोना वैक्सीन ट्रायल के फाइनल स्टेज के नतीजे प्रकाशित करने वाली पहली कंपनी बनी AstraZeneca-Oxford

वहीं COVID-19 की वैक्सीन को लाने-ले जाने और रखरखाव की तैयारी मुंबई में शुरू हो गई है. शुरुआती चरण में टीकाकरण और वैक्सीन के स्टोरेज के लिए BMC ने चार अस्पतालों को चुना है. एक वैक्सीन टास्क फोर्स का भी गठन किया गया है. BMC का दावा है कि वैक्सीन उपलब्ध होने के 3 महीने के भीतर पूरी मुंबई को वैक्सीन लग सकती है.

VIDEO: महिला की मौत के 3 दिन बाद बताया, 'वो कोरोना पॉजिटिव थी'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com