विज्ञापन
This Article is From May 03, 2021

कर्नाटक के अस्पताल में दो घंटे के भीतर 24 मरीज़ों की मौत, कुछ मरीज़ थे COVID-19 पॉज़िटिव

कर्नाटक के चामराजनगर में एक सरकारी अस्पताल में रविवार को ऑक्सीजन की कमी के चलते 24 मरीजों की जान चली गई है.

चामराजनगर:

कर्नाटक के चामराजनगर में एक सरकारी अस्पताल में रविवार को ऑक्सीजन की कमी के चलते 24 मरीजों की जान चली गई है. इनमें से 23 मृतक कोविड संक्रमित थे जबकि एक मरीज किसी अन्य बीमारी के कारण ऑक्सीजन पर आश्रित था. प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां पड़ोस के जिले मैसूर से ऑक्सीजन की सप्लाई होती थी, रविवार को यह सप्लाई किन्हीं कारणों से नहीं हो पाई जिसकी वजह से ऑक्सीजन का प्रेशर कम हो गया और मरीजों की मौत हो गई. सरकार मामले की जांच के आदेश दिए हैं. वहीं अस्पताल के बाहर भारी संख्या में मृत मरीजों के परिजन एकत्रित हो गए हैं. लेकिन फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है.   

8t7ksss8

वहीं अब इस मामले पर सियासी घमासान भी शुरु हो गया है. कांग्रेस के डीके शिवकुमार ने इस हादसे के लिए राज्य सरकार अनदेखी को कारण बताया है. उन्होंने ट्वीट कर रहा कि आपराधिक अनदेखी के कारण कर्नाटक में 24 लोगों की मौत हुई है. मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा और कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ सुधाकर से सवाल पूछते हुए शिवकुमार ने लिखा कि क्यों सीएम और स्वास्थ्य मंत्री लगातार झूठ बोल रहे हैं कि राज्य के पास पर्याप्त ऑक्सीजन है, क्या किसी की कोई जवाबदेही ही नही है.उन्होंने पूछा और कितने लोगों की जानें जाएंगी क्योंकि राज्य सरकार ऑक्सीजन की आपूर्ति में नाकाम है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com