विज्ञापन
This Article is From Jul 09, 2025

संसद की स्थाई समिति की अहम बैठक, हवाई यात्रा को सुरक्षित बनाने को लेकर हो रही चर्चा

लंच के बाद सभी प्राइवेट एयरलाइंस और हेलीकॉप्टर सेवा मुहैया कराने वाली कंपनियों के बड़े अधिकारी प्रेजेंटेशन करेंगे. बैठक के अंत में नागरिक उद्यान सचिव समर केआर सिन्हा का एक विस्तृत प्रेजेंटेशन होगा.

संसद की स्थाई समिति की अहम बैठक, हवाई यात्रा को सुरक्षित बनाने को लेकर हो रही चर्चा
हवाई यात्रा को सुरक्षित बनाने को लेकर अहम बैठक.
  • संसद की स्थाई समिति ने नागरिक उड्डयन क्षेत्र में हवाई यात्रा की सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए एक समीक्षा बैठक संसद परिसर में आयोजित की.
  • DGCA ने बैठक में देश में हवाई यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए उठाए गए नए कदमों पर विस्तृत प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया.
  • एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के वरिष्ठ अधिकारी ने संसद की समिति को एयरपोर्ट सुरक्षा मजबूत करने के लिए किए गए प्रयासों की जानकारी दी.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

देश में नागरिक उड्डयन क्षेत्र में हवाई यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए उठाए जा रहे कदमों की समीक्षा विषय पर ट्रांसपोर्ट, टूरिज्म और संस्कृति से संबंधित संसद की स्थाई समिति की महत्वपूर्ण बैठक (review meeting) संसद परिसर में चल रही है. बैठक की शुरुआत में DGCA देश में हवाई यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए उठाए गए नए कदमों के बारे में एक विस्तृत प्रेजेंटेशन कर रहे हैं.

हवाई यात्रा को सुरक्षित बनाने को लेकर चर्चा

DGCA के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के वरिष्ठ अधिकारी संसद की स्थाई समिति को एयरपोर्ट सुरक्षा को मजबूत करने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी देंगे. संसदीय समिति के सामने एयर इंडिया, इंडिगो जैसे प्राइवेट एयरलाइंस के साथ-साथ हेलीकॉप्टर ऑपरेटर को भी बुलाया गया है.

बड़े अधिकारी देंगे प्रेजेंटेशन

लंच के बाद सभी प्राइवेट एयरलाइंस और हेलीकॉप्टर सेवा मुहैया कराने वाली कंपनियों के बड़े अधिकारी प्रेजेंटेशन करेंगे. बैठक के अंत में नागरिक उद्यान सचिव समर केआर सिन्हा का एक विस्तृत प्रेजेंटेशन होगा.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com