विज्ञापन
This Article is From May 19, 2022

"BJP के 16 नेताओं के घरों पर अवैध निर्माण और अतिक्रमण" : आम आदमी पार्टी का आरोप 

आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि कई दिनों से देखा जा रहा है कि बीजेपी गरीब और मध्यवर्ग के पीछे पड़ी हुई है. बुलडोज़र चलाने की होड़ बीजेपी पार्षदों में लगी हुई है. इनके सामने सभी क्रिमिनल हैं.

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि एमसीडी बताए कि इन नेताओं के घरों और दफ्तरों पर एक्शन कब होगा.

नई दिल्ली:

दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से चल रही बुलडोजर की कार्रवाई को लेकर अब आम आदमी पार्टी ने बीजेपी के 16 नेताओं के घरों पर अवैध निर्माण और अतिक्रमण का आरोप लगते हुए कार्रवाई की मांग की है. दरअसल, पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूछा कि इन बीजेपी नेताओं के घरों पर बुलडोजर कब चलेगा? उन्होंने केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी, सांसद रमेश बिधूड़ी, राज्यसभा सांसद अनिल जैन , मनजिंदर सिंह सिरसा,विधायक ओम प्रकाश शर्मा,  उत्तरी दिल्ली नगर निगम मेयर राजा इकबाल सिंह, दक्षिण दिल्ली नगर निगम के मेयर मुकेश सूर्यांन जैसे नेताओं पर अतिक्रमण और अवैध निर्माण का आरोप लगाया. वहीं इससे पहले दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता के घर पर भी अतिक्रमण का आरोप आम आदमी पार्टी ने लगाया था.

आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि कई दिनों से देखा जा रहा है कि बीजेपी गरीब और मध्यवर्ग के पीछे पड़ी हुई है. बुलडोज़र चढ़ाने की होड़ बीजेपी पार्षदों में लगी हुई है. इनके सामने सभी क्रिमिनल हैं. आज बीजेपी नेताओं के घरों की तस्वीर दिखाएंगे. नेताओ ने अवैध कब्जे किये हुए हैं. केंद्रीय नेता बताएं, कब बुलडोजर इनके घरों पर चलेगा. आज पहली लिस्ट जारी कर रहे हैं. 

उन्होंने कहा कि सबसे पहले पूर्वी दिल्ली नगर निगम के पूर्व मेयर बिपिन बिहारी के पांडव नगर, मयूर विहार स्थित घर पर अवैध निर्माण है, जबकि पूर्व मेयर निर्मल जैन ने सरकारी जगह पर अतिक्रमण किया हुआ है. विधायक ओपी शर्मा के घर पर भी सरकारी जमीन पर अतिक्रमण है. रविंदर गुप्ता के घर के बाहर 7 फुट का रैंप बना है, जो सरकारी जमीन पर कब्ज़ा है. राजा इकबाल के घर पर भी अतिक्रमण है. प्रीति अग्रवाल ने सरकारी जमीन पर गार्डन बनाया हुआ, ये उनका चरित्र है. रमेश बिधूड़ी जी ने छतरपुर में अपने दफ्तर पर सरकारी जमीन पर कब्ज़ा कर अनाधिकृत निर्माण किया हुआ है.

आप नेता ने कहा कि विक्रम बिधूड़ी के घर पर भी अतिक्रमण है. केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने चिरंजन पार्क दफ्तर पर एमसीडी के पार्क कब्ज़ा कर रखा है. राज्यसभा सांसद अनिल जैन का घर सैनिक फार्म में है, ये पूरी कॉलोनी अवैध है. विजय जॉली का मकान भी सैनिक फार्म में है, जो अवैध है. एनडीएमसी के लीडर छैल बिहारी के घर पर भी सरकारी जमीन पर कुछ कब्ज़ा है. मेयर मुकेश सूर्यान के मकान सागरपुर में अनाधिकृत निर्माण है, हमारी जानकारी के हिसाब से वह अवैध निर्माण है. आशीष सूद के जनकपुरी के घर पर भी अतिक्रमण है. सिरसा के पंजाबी बाग के घर पर भी अनाधिकृत निर्माण श्रेणी में आता है.

उन्होंने कहा कि इन 16 बड़े नेताओं के घरों और दफ्तरों पर कब एक्शन होगा, ये एमसीडी बताए. कल निगम भंग हो चुका था, लेकिन बुलडोजर चल रहा है. कोई तो एमसीडी को आदेश दे रहा है. अनिल बैजल जी को शुभकामनाएं. दिल्ली में केंद्र ने कई कानूनों में संशोधन किया, संविधान में संशोधन किया, एलजी से समन्वय बनाकर ही काम हो सकता है. केंद्र से उम्मीद है कि ऐसा एलजी बनायें, जो समन्वय बना सके. जो नाम चल रहे हैं, उनकी उम्र 60 से ऊपर है. एलजी गैर राजनीतिक व्यक्ति होना चाहिए. 

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि एमसीडी चुनाव से उनके (एलजी) इस्तीफे को जोड़ना हो भी सकता है. एमसीडी भी ऐसे प्रशासक के पास हो, जिन्हें जनता की सेवा का अनुभव हो. आदेश जी का पर्चा कोई नहीं पढ़ रहा. बिजली नहीं आती, लेकिन वहां एसी चल रहा है. स्कूल नहीं बने, लेकिन वोट देने लोग वहीं जाते है. उनसे सहानभूति है, लेकिन वो बेकार की मेहनत कर रहे हैं. सब चीज़ों के दाम बढ़े हैं. 7 साल में दोगुने से ज्यादा दाम हैं, बेरोज़गारी बढ़ी है. सबसे सही समय है बीजेपी के पास दंगा करने वालों की फौज इक्कठा करने के लिए. बेरोजगारों की तादात बढ़ाकर वे बस दंगे करवाना जानते हैं.

यह भी पढ़ें:
'बुलडोज़र' विवाद के बीच केजरीवाल सरकार ने BJP-संचालित MCDs से डिमॉलिशन अभियानों की रिपोर्ट तलब की
"80% दिल्ली अवैध कही जा सकती है..." CM अरविंद केजरीवाल ने बुलडोज़र को लेकर BJP पर साधा निशाना
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता के घर बुलडोजर लेकर नहीं जाएगी 'आप'

बुलडोजर पर अरविंद केजरीवाल की अपने विधायकों को नसीहत, 'जेल भी जाना पड़े तो डरना मत' | पढ़ें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com