विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Apr 19, 2023

''यदि अजित पवार NCP नेताओं के गुट के साथ बीजेपी में गए तो..'' : एकनाथ शिंदे की पार्टी ने दी चेतावनी

एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिव सेना ने कहा- अजित पवार ने एनसीपी नेताओं के साथ भाजपा से हाथ मिलाया तो हम सरकार में नहीं रहेंगे

Read Time: 4 mins
''यदि अजित पवार NCP नेताओं के गुट के साथ बीजेपी में गए तो..'' : एकनाथ शिंदे की पार्टी ने दी चेतावनी
एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने चेतावनी दी है कि यदि अजित पवार बीजेपी में शामिल होते हैं तो वह महाराष्ट्र सरकार में नहीं रहेगी.
मुंबई:

शिव सेना के प्रवक्ता संजय शिरसाट ने कहा कि अगर अजित पवार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेताओं के समूह के साथ भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथ हाथ मिलाते हैं तो मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिव सेना महाराष्ट्र में सरकार का हिस्सा नहीं रहेगी. शिरसाट ने मंगलवार को मुंबई में पत्रकारों से कहा कि उन्हें लगता है कि एनसीपी प्रत्यक्ष रूप से भाजपा से हाथ नहीं मिलाएगी. महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना और भाजपा की गठबंधन सरकार है.

संजय शिरसाट ने कहा, ‘‘हमारी रणनीति स्पष्ट है. एनसीपी वह पार्टी है जो धोखा देती है. हम एनसीपी के साथ मिलकर शासन नहीं करेंगे. अगर भाजपा, एनसीपी के साथ जाती है तो महाराष्ट्र को यह पसंद नहीं आएगा. हमने (उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना से) बाहर होने का फैसला किया क्योंकि लोगों को हमारा कांग्रेस और एनसीपी के साथ होना पसंद नहीं था.''

शिरसाट ने कहा कि अजित पवार ने कुछ नहीं कहा है इसका मतलब है कि वह एनसीपी में नहीं रहना चाहते. शिवसेना के नेता ने कहा, ‘‘हमने कांग्रेस और एनसीपी को छोड़ा, क्योंकि हम उनके साथ नहीं रहना चाहते थे. अजित पवार को वहां पूरी आजादी नहीं है. इसलिए अगर वह एनसीपी को छोड़ते हैं तो हम उनका स्वागत करेंगे. अगर वे एनसीपी के नेताओं के गुट के साथ आएंगे तो हम सरकार का हिस्सा नहीं रहेंगे.''

शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के अलावा कांग्रेस और एनसीपी महाराष्ट्र की पूर्ववर्ती महा विकास आघाड़ी (MVA) सरकार का हिस्सा थे.

शिरसाट ने कहा कि अजित पवार अपने बेटे पार्थ पवार के चुनाव हारने की वजह से नाराज हैं. उनकी नाराजगी का सुप्रीम कोर्ट के समक्ष लंबित शिवसेना के 16 विधायकों को अयोग्य ठहराने की याचिका के मामले से कोई संबंध नहीं है.

पार्थ पवार को 2019 के लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र के मावल निर्वाचन क्षेत्र से हार का सामना करना पड़ा था.

संजय शिरसाट ने कहा, ‘‘अजित पवार का संपर्क में नहीं होना कोई नई बात नहीं है, लेकिन उनकी नाराजगी, जो मीडिया द्वारा दिखाई जा रही है और हमारे मामले (शीर्ष अदालत के समक्ष लंबित) का कोई संबंध नहीं है. अजित पवार उनके बेटे पार्थ पवार की हार की वजह से नाराज हैं.''

संजय शिरसाट को हाल ही में एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना का प्रवक्ता नियुक्त किया गया था.

शिरसाठ ने कहा, ‘‘भोर में आयोजित शपथ समारोह (नवंबर 2019 में जिसमें देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के पद की शपथ ली थी) के लिए अजित पवार को जिम्मेदार ठहराया गया था. ढाई साल के बाद, शरद पवार ने कहा कि यह राष्ट्रपति शासन हटाने के लिए एक प्रयोग था.''

शिरसाट ने कहा कि अजित पवार ने आज तक इस पर स्पष्टीकरण नहीं दिया है. नवंबर 2019 में गुपचुप तरीके से बनाई गई देवेंद्र फडणवीस-अजीत पवार सरकार तीन दिन ही टिक सकी थी.

इसे भी पढ़ें:
गैंगस्टर अतीक की कभी पूरे पूर्वांचल में बोलती थी तूती, एक पुलिस अधिकारी ने ऐसे हिला दिया था साम्राज्‍य

अतीक़ अहमद ने मौत से पहले लिखी थी चिट्ठी, बंद लिफ़ाफ़ा भेजा जा रहा CJI और UP के CM को : वकील

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
'वह बोल नहीं सकती..." : हाथरस में हुए हादसे के बाद अपनी बेटी को खोजती मां की दर्दनाक कहानी
''यदि अजित पवार NCP नेताओं के गुट के साथ बीजेपी में गए तो..'' : एकनाथ शिंदे की पार्टी ने दी चेतावनी
"रिवर और सीवर को अलग-अलग किए बगैर शुद्ध पानी नहीं पाया जा सकता": NDTV टेलीथॉन में बोले वॉटर मैन राजेंद्र सिंह
Next Article
"रिवर और सीवर को अलग-अलग किए बगैर शुद्ध पानी नहीं पाया जा सकता": NDTV टेलीथॉन में बोले वॉटर मैन राजेंद्र सिंह
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;