विज्ञापन

UP में 'आई लव मोहम्मद' वाले पोस्टर पर फिर हो गया बवाल, महिलाएं आपस में क्यों भिड़ीं?

Bareilly News: हिंदू पक्ष का कहना है कि इलाके के लोग अपने पोस्टर लगा रहे हैं. लेकिन जब हम लोगों के पोस्टर लगाने का समय आता है तो सामने रहने वाली महिला लगाने नहीं देती है. ये लोग हमको गाली देते है.

UP में 'आई लव मोहम्मद' वाले पोस्टर पर फिर हो गया बवाल, महिलाएं आपस में क्यों भिड़ीं?
बरेली में पोस्टर पर छिड़ गया विवाद.
  • बरेली के कोतवाली इलाके में 'आई लव मोहम्मद' पोस्टर पर बच्चों की क्रिकेट बॉल लगने से विवाद हो गया.
  • विवाद में दोनों पक्षों की महिलाएं शामिल थीं. पुलिस के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ.
  • मुस्लिम पक्ष ने आरोप लगाया कि किसी अन्य मोहल्ले की महिला ने पोस्टर के साथ बदसलूकी की थी.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
बरेली:

आई लव मोहम्मद के पोस्टर विवाद के बीच उत्तर प्रदेश के बरेली में बवाल हो गया. मुस्लिम समाज के लोगों ने यहां आई लव मोहम्मद वाला पोस्टर (I Love Mohammad Controversy) लगाया था और पास में बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे. बॉल जाकर पोस्टर पर लग गई. बॉल का पोस्टर पर लगना कुछ लोगों को नागवार गुज़रा. बस फिर क्या था, हो गया बवाल. फिर क्या हुआ आगे पढ़ें.

ये भी पढ़ें- 'आई लव मोहम्मद' Vs 'आई लव महादेव' पर महाभारत तेज, बरेली-कानपुर में फ्लैग मार्च, चप्पे-चप्पे पर नजर

आई लव मोहम्मद लिखे बैनर पर फिर बवाल

बरेली के कोतवाली इलाके के आज़म नगर में आई लव मोहम्मद लिखे बैनर पर बच्चों की क्रिकेट बॉल लगने से महिलाओं में विवाद हो गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि मामूली सी बात पर दोनों पक्षों की महिलाएं सामने आ गईं और मामला बढ़ता गया. जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गई. दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत कराया गया. फिलहाल इलाके में शांति का माहौल है. दोनों ही पक्ष कानूनी कार्रवाई नहीं चाहते. आपसी सहमति से समझौता हो चुका है.

Latest and Breaking News on NDTV

पोस्टर के साथ बदसलूकी का आरोप

घटनास्थल पर मौजूद मुस्लिम पक्ष के लोगों का यह आरोप है कि किसी दूसरे मोहल्ले की रहने वाली महिला ने आई लव मोहम्मद लिखे पोस्टर के साथ बदसलूकी की थी. इसके बाद स्थानीय मुस्लिमों ने इसका विरोध किया तो महिला उनसे अपशब्द कहने लगी. बच्चे बॉल खेल रहे थे तो उनकी बॉल भी पोस्टर पर जा लगी. मुस्लिम पक्ष का कहना है कि इस क्षेत्र में सबसे अधिक मुस्लिम आबादी है. यहां कभी भी कोई विवाद नहीं हुआ.

Latest and Breaking News on NDTV

क्रिकेट बॉल को लेकर भी हुआ विवाद

फारुख नाम के स्थानीय का कहना है कि क्षेत्र में किसी तरह का कोई धार्मिक विवाद नहीं है. किसी और मोहल्ले की महिला ने आई लव मोहम्मद के पोस्ट से बदसलूकी की थी. इस घटना की शिकायत की गई थी. उनको नहीं पता कि वह महिला आई कहां से थी. फिलहाल इलाके में शांति व्यवस्था कायम है. बच्चों के बीच क्रिकेट खेलने को लेकर जो भी विवाद हुआ था वह अब शांत हो चुका है.

Latest and Breaking News on NDTV

हिंदुओं को गाली देते हैं तब कोई कुछ नहीं कहता

वहीं हिंदू पक्ष की महिला ने कहा कि ये लोग अपने पोस्टर लगा रहे हैं. लेकिन जब हम लोगों के पोस्टर लगाने का समय आता है तो सामने रहने वाली महिला लगाने नहीं देती है. उन्होंने कहा कि जब वह हिंदुओं को गाली देते है तो कोई भी मुस्लिम इस मामले में कुछ भी नहीं बोलता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com