विज्ञापन

मेरे पास लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए जरूरी ‘‘उस तरह का धन' नहीं हैं : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

वित्त मंत्री ने कहा, 'मैं बहुत आभारी हूं कि उन्होंने मेरी दलीलों को स्वीकार कर लिया...इसलिए मैं चुनाव नहीं लड़ रही हूं.'

मेरे पास लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए जरूरी ‘‘उस तरह का धन' नहीं हैं : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
नई दिल्ली:

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को कहा कि उन्होंने चुनाव लड़ने संबंधी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रस्ताव को यह कहते हुए अस्वीकार कर दिया कि उनके पास लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए जरूरी ‘‘उस तरह का धन' नहीं हैं.
उन्होंने कहा कि भाजपा अध्यक्ष (जे पी नड्डा) ने उन्हें आंध्र प्रदेश या तमिलनाडु से चुनाव लड़ने का विकल्प दिया था.

भाजपा नेता सीतारमण ने निजी चैनल के एक समिट में कहा, ‘‘एक हफ्ते या दस दिन तक सोचने के बाद, मैंने जवाब दिया... नहीं. मेरे पास चुनाव लड़ने के लिए उस तरह का धन नहीं हैं. मुझे यह भी समस्या है कि आंध्र प्रदेश या तमिलनाडु. जीतने लायक विभिन्न मानदंडों का भी सवाल है... आप इस समुदाय से हैं या आप उस धर्म से हैं? मैंने नहीं कहा, मुझे नहीं लगता कि मैं ऐसा करने में सक्षम हूं.''

वित्त मंत्री ने कहा, 'मैं बहुत आभारी हूं कि उन्होंने मेरी दलीलों को स्वीकार कर लिया...इसलिए मैं चुनाव नहीं लड़ रही हूं.'

जब उनसे सवाल किया गया कि देश की वित्त मंत्री के पास भी लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए पर्याप्त धन क्यों नहीं है, तो उन्होंने कहा कि भारत की संचित निधि उनकी अपनी नहीं है.

उन्होंने कहा, 'मेरा वेतन, मेरी आमदनी, मेरी बचत मेरी है, न कि भारत की संचित निधि.'

भाजपा ने लोकसभा चुनाव में राज्यसभा के कई सदस्यों को मैदान में उतारा है जिनमें पीयूष गोयल, भूपेन्द्र यादव, राजीव चन्द्रशेखर, मनसुख मांडविया और ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल हैं.

निर्मला सीतारमण कर्नाटक से राज्यसभा की सदस्य हैं. उन्होंने कहा कि वह विभिन्न उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार करेंगी. उन्होंने कहा, 'मैं कई मीडिया कार्यक्रमों में भी भाग लूंगी. मैं प्रचार अभियान में शामिल रहूंगी.''

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
खाड़ी सहयोग परिषद (GCC) की बैठक के लिए रियाद पहुंचे एस जयशंकर, जानें क्यों भारत के लिए है महत्वपूर्ण
मेरे पास लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए जरूरी ‘‘उस तरह का धन' नहीं हैं : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
"सरकार बनी तो लौटा देंगे" : कश्मीर जाकर राहुल गांधी ने क्या किया बड़ा वादा?
Next Article
"सरकार बनी तो लौटा देंगे" : कश्मीर जाकर राहुल गांधी ने क्या किया बड़ा वादा?
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com