प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (2 दिसंबर) को संसद में फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' देखी. संसद के बालयोगी ऑडिटोरियम में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी. इसे देखने के लिए पीएम मोदी के साथ गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई मंत्री-सांसद और एक्टर विक्रांत मैसी भी पहुंचे थे. द साबरमती रिपोर्ट 15 नवंबर को थियेटर पर रिलीज हुई थी. फिल्म का रनटाइम 2 घंटे 7 मिनट है.
स्क्रीनिंग के बाद PM मोदी ने अपने X हैंडल पर फिल्म के मेकर्स की तारीफ की. उन्होंने लिखा- "द साबरमती रिपोर्ट' की स्क्रीनिंग में साथी NDA सांसदों के साथ शामिल हुए. मैं फिल्म के मेकर्स का उनके प्रयासों के लिए सराहना करता हूं."
Joined fellow NDA MPs at a screening of 'The Sabarmati Report.'
— Narendra Modi (@narendramodi) December 2, 2024
I commend the makers of the film for their effort. pic.twitter.com/uKGLpGFDMA
फेक नैरेटिव कुछ समय के लिए होते हैं- PM
PM मोदी ने इससे पहले 'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म की तारीफ की थी. उन्होंने X हैंडल पर कहा था, "यह अच्छी बात है कि अब सच सामने आ रहा है. वह भी ऐसे कि आम लोग भी इसे देख सकें. एक फेक नैरेटिव महज कुछ समय के लिए ही रहता है. अंत में, फैक्ट्स सामने आ ही जाते हैं."
मोदी ने लोगों से इस फिल्म को देखने की अपील की थी. इसके बाद BJP के शीर्ष नेतृत्व ने सभी सांसदों और विधायकों को फिल्म दिखाने का निर्देश दिया था.
अमित शाह ने भी की तारीफ
वहीं, गृह मंत्री अमित शाह भी इस फिल्म की तारीफ कर चुके हैं. उन्होंने इस फिल्म के संबंध में X पर कहा था, "द साबरमती रिपोर्ट की टीम से मुलाकात की. सच को सामने लाने के लिए उनके साहस पर बधाई भी दी." अमित शाह ने कहा, "द साबरमती रिपोर्ट फिल्म ने देशवासियों को गोधरा के सच से परिचित कराया. इस फिल्म के माध्यम से लोगों को पता चल रहा है कि कैसे एक इकोसिस्टम ने इतने बड़े सच को सालों तक देश से छिपा कर रखा. आज प्रधानमंत्री मोदी और NDA के सांसदों के साथ यह फिल्म देखी. इस प्रशंसनीय प्रयास के लिए 'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म की पूरी टीम को बधाई."
‘द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म ने देशवासियों को गोधरा के सच से परिचित कराया। इस फिल्म के माध्यम से लोगों को पता चल रहा है कि कैसे एक इकोसिस्टम ने इतने बड़े सच को सालों तक देश से छिपा कर रखा। आज प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी और NDA के सांसदों के साथ यह फिल्म देखी। इस प्रशंसनीय… pic.twitter.com/YPSqHA92wL
— Amit Shah (@AmitShah) December 2, 2024
PM के साथ फिल्म देखना करियर का हाईएस्ट पॉइंट- विक्रांत मैसी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ फिल्म देखने के बाद एक्टर विक्रांत मैसी ने मीडिया से बात की. मैसी ने ANI से कहा, "आज प्रधानमंत्री जी के साथ और बाकी कैबिनेट मंत्रियों के साथ फिल्म देखने का एक अलग ही अनुभव था. मैं शायद इसे शब्दों में बयां नहीं कर पाऊंगा. बहुत खुशी है कि इन सबके साथ फिल्म देखने का मौका मिला. प्रधानमंत्री जी के साथ फिल्म देखना मेरे करियर का हाईएस्ट पॉइंट है."
UP और MP में टैक्स फ्री हुई ये फिल्म
इससे पहले 21 नवंबर को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने कैबिनेट के साथ ये फिल्म देखी थी. द साबरमती रिपोर्ट देखने के तुरंत बाद उन्होंने यूपी में इसे टैक्स फ्री कर दिया था. इसके अलावा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी 20 नवंबर को 'द साबरमती रिपोर्ट' देखी. मध्य प्रदेश में भी इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है.
धमकियों के बाद विक्रांत मैसी ने फिल्मों से लिया ब्रेक
'द साबरमती रिपोर्ट' को लेकर काफी विवाद हुए. विक्रांत मैसी को कई धमकियां मिली थीं. उनके 9 महीने के बच्चे के बारे में भी आपत्तिजनक शब्द बोले गए थे. सोमवार को विक्रांत मैसी ने फिल्मों से ब्रेक लेने का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि 2025 में वे आखिरी बार ऑडियंस से मिलेंगे, जब तक कि समय अनुकूल नहीं हो जाता.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं