कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि वह अपने ऊपर बार-बार होने वाले राजनीतिक हमलों, उनके घर पुलिस भेजे जाने या उनके खिलाफ कई मामले दर्ज किए जाने से भयभीत नहीं हो सकते. क्योंकि वह सच्चाई में विश्वास करते हैं और हमेशा इसके साथ खड़े रहे हैं.
रविवार को दिल्ली पुलिस की एक टीम कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान राहुल गांधी के बयान ‘महिलाओं का अभी भी यौन उत्पीड़न हो रहा है' के बारे में पूछताछ करने के लिए उनके आवास पर पहुंची थी, जिसके अगले दिन कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष की यह टिप्पणी आई है. वायनाड के सांसद गांधी जिले के कई परिवारों को प्रदान किए गए नए घरों की चाबियां सौंपने के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे.
कांग्रेस नेता ने दावा किया, ‘‘बहुत से लोग प्रधानमंत्री, भाजपा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और पुलिस से डर सकते हैं, लेकिन मैं भयभीत नहीं हूं. मैं उनसे जरा भी नहीं डरता और यह उनकी समस्या है. उनकी समस्या यह है कि मैं क्यों नहीं डरता. इसका कारण है कि मैं सच्चाई में विश्वास करता हूं.''
उन्होंने कहा, ‘‘इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मुझ पर कितने हमले किए जाते हैं, मेरे घर कितनी बार पुलिस भेजी जाती है या मुझ पर कितने मुकदमे दर्ज किए जाते हैं, मैं हमेशा सच्चाई के लिए खड़ा रहता हूं. मैं ऐसा ही हूं.''
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि सच्चाई यह है कि प्रधानमंत्री, आरएसएस और भाजपा ‘‘भारत के विचार और संस्थाओं पर हमला कर रहे हैं.'' उन्होंने कहा, ‘‘मैं इसे बार-बार दोहराता रहूंगा.'' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आरएसएस और भाजपा पर हमला बोलते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने आरोप लगाया, ‘‘अगर वे खुद को भारत मानते हैं तो वे भ्रमित और अहंकारी हैं.''
राहुल गांधी ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री एक भारतीय नागरिक हैं, वह भारत नहीं हैं. वह कितने भी भ्रम में हों या कितने भी अहंकारी क्यों न हों, वह इस देश के सिर्फ एक नागरिक हैं. भाजपा और आरएसएस भूल गए हैं कि देश में 1.4 अरब लोग हैं और वे भाजपा, आरएसएस या प्रधानमंत्री नहीं हैं.'' उन्होंने कहा कि इसलिए, प्रधानमंत्री, भाजपा या आरएसएस पर कोई भी हमला या आलोचना, भारत या उसके लोगों पर हमला नहीं है.
ये भी पढ़ें:-
"क्यों माफी मांगे...?", कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मिला JDU अध्यक्ष ललन सिंह का साथ
कर्नाटक में कांग्रेस का लिंगायत मतदाताओं को साधने का प्रयास, राहुल गांधी ने बेलगावी में की सभा
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं