विज्ञापन
This Article is From Jul 03, 2015

लोगों की दुआओं से मैं अब स्वस्थ हूं, लेकिन मासूम की मौत से व्यथित हूंः हेमा मालिनी

लोगों की दुआओं से मैं अब स्वस्थ हूं, लेकिन मासूम की मौत से व्यथित हूंः हेमा मालिनी
जयपुर: मथुरा से बीजेपी सांसद एवं अभिनेत्री हेमा मालिनी ने कहा है कि दौसा के निकट जयपुर-आगरा हाईवे पर हुई सड़क दुर्घटना का उन्हें गहरा दुख है। हेमा मालिनी ने एक बयान जारी कर कहा कि दुर्घटना में मासूम बच्ची की मौत से वे बेहद व्यथित और दुखी हैं। मुझे अहसास है कि जिस परिवार ने हादसे में अपनी बेटी खोई है, उस पर क्या बीत रही होगी।

दुख की इस घड़ी में मैं दिवंगत की आत्मा को शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए भगवान श्रीकृष्ण से प्रार्थना करती हूं। सांसद हेमा मालिनी ने दुर्घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की भी श्रीकृष्ण भगवान से प्रार्थना की है।

शुभचिंतकों की दुआओं से मेरे स्वास्थ्य में सुधार
अभिनेत्री हेमा मालिनी ने उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना कर रहे समस्त शुभचिंतकों के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि लोगों की दुआओं से उनकी तबीयत में सुधार हो रहा है और वे शीघ्र ही पूरी तरह स्वस्थ हो जाएंगी। उन्होंने कहा है कि मैं अपने शुभचिंतकों के इस स्नेह से अभिभूत हूं, जो मेरे स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं और लगातार ईश्वर से मेरे स्वस्थ्य होने की कामना कर रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लोगों की दुआ, स्वस्थ, मासूम की मौत, हेमा मालिनी, मथुरा सांसद, अभिनेत्री, सड़क दुर्घटना, दुखी, People Pray, Healthy, Death Of The Innocent, Hema Malini, Mathura MP, Actress, Hema Malini Road Accident, SAD
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com