विज्ञापन
This Article is From Oct 29, 2014

इंजन में खराबी आने के कारण हैदराबाद जा रहा विमान बेंगलुरु में उतरा

इंजन में खराबी आने के कारण हैदराबाद जा रहा विमान बेंगलुरु में उतरा
स्पाइसजेट विमान की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली:

इंजन में खराबी आने के कारण 70 यात्रियों को लेकर कोयंबटूर से हैदराबाद जा रहे स्पाइस जेट के एक विमान को बेंगलुरु में उतारा गया।

एयरलाइन के सूत्रों ने कहा कि उड़ान एसजी 1048 भर रहे बॉम्बार्डियर क्यू-400 के पायलटों को कॉकपिट पैनल पर इंजन में खराबी होने के संकेत मिले, जिसके बाद बेंगलुरु हवाई अड्डे पर विमान को लैंड कराने का फैसला किया गया।

हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस समेत सभी आपात सेवाओं को तैयार रखा गया था, ताकि विमान सुरक्षित रूप से लैंड कर सके। विमान उतरने के बाद यात्रियों को एक अन्य उड़ान से हैदाराबाद भेजा गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विमान में खराबी, स्पाइसजेट, हैदराबाद एयरपोर्ट, बेंगलुरु एयरपोर्ट, SpiceJet Flight, Trouble In Plane, Bangalore Airport, Hyderabad
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com