- गोवा के नाइट क्लब अग्निकांड के मुख्य आरोपी सौरभ और गौरव लूथरा को थाईलैंड से भारत वापस लाया गया है
- भारत सरकार ने लूथरा भाइयों के पासपोर्ट सस्पेंड कर दिए थे और उनके खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया था
- थाईलैंड पुलिस ने सुरक्षा एजेंसियों की सूचना पर होटल में निगरानी कर दोनों भाइयों को हिरासत में लिया था
गोवा के नाइट क्लब में भीषण अग्निकांड के मुख्य आरोपी सौरभ और गौरव लूथरा को मंगलवार को भारत वापस लाया गया. दोनों भाइयों को थाइलैंड से डिपोर्ट किया गया. दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचते ही गोवा पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया. लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिर थाइलैंड भागने के बाद भी दोनों भाई भारत के शिकंजे में कैसे आए. दरअसल, लूथरा भाइयों के थाईलैंड भागने के साथ ही भारत सरकार ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उनके पासपोर्ट सस्पेंड कर दिए थे. इसके बाद थाईलैंड के अधिकारियों ने उन्हें हिरासत में ले लिया. साथ ही, भारत ने दोनों भाइयों के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस भी जारी किया था, जिससे उनकी अंतरराष्ट्रीय यात्रा पर रोक लग गई.
हादसे के कुछ घंटों बाद ही ली थी थाईलैंड की फ्लाइट
छह दिसंबर की घटना वाली रात लूथरा भाई आग लगने के समय दिल्ली में एक शादी में थे और कुछ ही घंटों में वहां से थाईलैंड भाग गए थे. आग लगने के तुरंत बाद, सुबह करीब 1.15 बजे की फ्लाइट बुक की और सुबह 5 बजे थाईलैंड के लिए निकल गए.
'गुटखा खा रहे हैं तो क्या कर लोगे? बताओ, क्या कर लोगे?, बिहार के औरंगाबाद सदर अस्पताल से सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं को शर्मसार करने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें डॉक्टर खुलेआम गुटखा खाते हुए मरीजों की जांच कर रहा है.#Bihar | #ViralVideo pic.twitter.com/zla27nV8EE
— NDTV India (@ndtvindia) December 16, 2025
थाईलैंड कैसे हत्थे चढ़े लूथरा भाई
दोनों भाई थाईलैंड पहुंचने के बाद खाने के लिए अपने होटल से बाहर निकले थे. सूत्रों ने एनडीटीवी को बताया कि 9 दिसंबर को इसी वाकये के बाद सुरक्षा अधिकारियों को पता चल गया कि दोनों भाई, जिनकी तलाश भारत में पुलिस कर रही थी, फुकेत में हैं. भारतीय एजेंसियों से मिली सूचना के बाद थाई अधिकारियों ने होटल पर निगरानी शुरू कर दी. जब दोनों भाई होटल से बाहर निकले, तो थाई इमिग्रेशन और पुलिस अधिकारियों ने उनकी पहचान और यात्रा डिटेल की जांच की. इसके बाद शुक्रवार को थाई अधिकारी उन्हें बैंकॉक ले आए और सुआन फ्लू इमिग्रेशन डिटेंशन सेंटर में रखा गया. थाई अधिकारियों ने भारतीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों के अनुरोध पर जारी किए गए इंटरपोल ब्लू कॉर्नर नोटिस के आधार पर लूथरा भाइयों को हिरासत में लिया था.
अग्रिम जमानत याचिका पहले ही हो चुकी थी खारिज
इससे पहले, दिल्ली की एक अदालत में सौरभ और गौरव लूथरा की ट्रांजिट जमानत याचिकाएं खारिज कर दीं गई थीं. सुनवाई के दौरान, गोवा पुलिस के वकील अभिनव मुखर्जी ने दलील दी कि भाइयों ने कारोबार में अपनी कम भागीदारी का झूठा दावा किया था और कहा था कि उनकी विदेश यात्रा पहले से प्लान थी.
अग्निकांड में हुई 25 लोगों की मौत
गोवा के नाइट क्लब अग्निकांड में 7 दिसंबर की सुबह 25 लोगों की मौत हो गई थी. अरपोरा नदी के बैकवाटर के पास स्थित क्लब में लगी भीषण आग में 25 लोगों की जान चली गई. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, क्लब में आने-जाने का रास्ता बहुत संकरा था. यह आग 7 दिसंबर की सुबह बागा इलाके में स्थित क्लब में लगी, जो गोवा के सबसे ज्यादा भीड़ वाले बीच में से एक के पास होने के कारण बड़ी संख्या में लोगों को आकर्षित करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं