विज्ञापन

खास सम्मान और गर्मजोशी... इथियोपिया, जॉर्डन से लेकर पुतिन तक कार डिप्लोमेसी से सुर्खियों में PM मोदी

जॉर्डन के क्राउन प्रिंस अल हुसैन बिन अब्दुल्ला द्वितीय खुद कार ड्राइव करके पीएम नरेंद्र मोदी को जॉर्डन म्यूजियम तक ले गए. यह उनके प्रति सम्मान और कूटनीतिक अहमियत का संकेत देता है.

खास सम्मान और गर्मजोशी... इथियोपिया, जॉर्डन से लेकर पुतिन तक कार डिप्लोमेसी से सुर्खियों में PM मोदी
जॉर्डन के क्राउन प्रिंस अल-हुसैन बिन अब्दुल्ला के साथ पीएम मोदी
  • जॉर्डन के क्राउन प्रिंस ने खुद कार ड्राइव कर पीएम नरेंद्र मोदी को म्यूजियम तक पहुंचाया
  • पीएम मोदी और रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने शंघाई शिखर सम्मेलन के दौरान एक ही कार में करीब 50 मिनट साथ बिताए थे.
  • कार डिप्लोमेसी राष्ट्राध्यक्षों के बीच मजबूत रिश्तों का प्रतीक होती है जो नेताओं के बीच गर्मजोशी दिखाती है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
अम्मान:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को जब अरब देश जॉर्डन की यात्रा पर गए थे तो वहां से एक खास तस्वीर सामने आई. इसके बाद मंगलवार को इथियोपिया में भी कुछ ऐसी ही तस्वीर देखने को मिली. इन तस्वीरों ने कार डिप्लोमेसी को फिर चर्चा में ला दिया. इससे पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन के भारत यात्रा के दौरान भी ये कार डिप्लोमेसी देखने को मिली थी, जब पीएम मोदी ने अपनी ही कार में बिठाकर उन्हें साथ में अपने सरकारी आवास ले गए. कार के अंदर से पीएम मोदी के साथ तस्वीर भी सामने आयी थी.

मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जॉर्डन के बाद इथियोपिया पहुंचे, जहां उन्होंने अपने तीन देशों के दौरे के दूसरे चरण की शुरुआत की. यह उनकी इथियोपिया की पहली राजकीय यात्रा है. एक विशेष सम्मान के तहत इथियोपिया के प्रधानमंत्री अबी अहमद अली ने एयरपोर्ट पर स्वयं प्रधानमंत्री मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया.

Latest and Breaking News on NDTV
बता दें कि यह स्वागत कई मायनों में विशेष रहा, जब प्रधानमंत्री अबी अहमद स्वयं प्रधानमंत्री मोदी को गाड़ी चलाकर होटल तक ले गए. इस दौरान, उन्होंने रास्ते में प्रधानमंत्री मोदी को साइंस म्यूजियम और फ्रेंडशिप पार्क भी दिखाया. यह कार्यक्रम आधिकारिक यात्रा कार्यक्रम (इटिनरेरी) में शामिल नहीं था, लेकिन प्रधानमंत्री अबी अहमद ने व्यक्तिगत पहल करते हुए प्रधानमंत्री मोदी को इन प्रमुख स्थलों का भ्रमण कराया.

इससे पहले जॉर्डन के क्राउन प्रिंस अल हुसैन बिन अब्दुल्ला द्वितीय खुद कार ड्राइव कर पीएम नरेंद्र मोदी को जॉर्डन म्यूजियम तक ले गए थे. शाही परिवार के प्रिंस की ये पहल पीएम मोदी के प्रति उनके सम्मान और भारत-जॉर्डन रिश्ते की अहमियत का सबूत देती है. अल हुसैन बिन अब्दुल्ला द्वितीय पैगंबर मोहम्मद की 42वीं पीढ़ी के सीधे वंशज माने जाते हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

 

इससे पहले भी दुनिया में ऐसी कार डिप्लोमेसी का नजारा कई बार दिखा है, जिसके केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होते हैं. पीएम मोदी जब दिसंबर के महीने में नई दिल्ली यात्रा पर आए थे तो ऐसी ही कूटनीतिक पहल देखने को मिली थी. पुतिन और मोदी एक साथ कार में सवार थे और दोनों नेता हल्के-फुल्के माहौल में बातचीत करते हुए दिखे थे.

Latest and Breaking News on NDTV

यह तस्वीर 4 दिसंबर की है. भारत यात्रा पर आए रूस के राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन ने कार के अंदर पीएम मोदी के साथ सेल्फी ली. पीएम मोदी ने अपनी ही कार में पुतिन को बैठाया और साथ में अपने सरकारी आवास ले गए.  

Latest and Breaking News on NDTV

इस तस्वीर शंघाई सहयोग शिखर सम्मेलन की है. तब अचानक पुतिन ने अपनी गाड़ी में पीएम मोदी को बैठा लिया था. इस तस्वीर की तब काफी चर्चा हुई थी. पुतिन और मोदी ने एक ही कार में करीब 50 मिनट गुजारे थे.

मोदी-ओबामा की कार यात्रा
अमेरिका यात्रा के दौरान 2014 में राष्ट्रपति ओबामा और पीएम मोदी मार्टिन लूथर किंग जूनियर मेमोरियल के दौरे के लिए 10-12 मिनट की ड्राइव के लिए ओबामा की कार लिमोसिन में साथ गए थे.

PM Modi Obama

PM Modi Obama

मोदी-शिंजो आबे की दोस्ती
PM मोदी को जापान यात्रा में जापान के तत्कालीन प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ बुलेट ट्रेन की ड्राइवर सीट पर बैठे देखा गया था. PM मोदी और जापान के तत्कालीन प्रधानमंत्री शिंजो आबे के अहमदाबाद दौरे के दौरान दोनों ने 8 किलोमीटर लंबा रोड शो किया था.

Latest and Breaking News on NDTV

PM मोदी और यूएई के राष्ट्रपति 
संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने 2015 और 2018 में PM मोदी की यूएई यात्रा के दौरान खुद हवाई अड्डे पर जाकर उनका स्वागत किया था. साथ ही अपनी कार से उन्हें हवाई अड्डे तक पहुंचाया था.

Latest and Breaking News on NDTV

कार डिप्लोमेसी किसी राष्ट्राध्यक्ष या शासन प्रमुख के विशेष सम्मान के साथ मेहमान और मेजबान नेता के बीच रिश्तों में गर्मजोशी को दिखाता है. साथ ही दोनों देशों के बीच प्रगाढ़ संबंधों की निरंतरता और भरोसे को भी मजबूत करता है. वैश्विक स्तर पर ऐसी आत्मीयता नेताओं के बीच देखने को मिलती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दुनिया के कई देशों की यात्रा के दौरान ऐसा सम्मान मिला है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com