बिहार के बक्सर (Bihar Buxar) में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है, जिसमें सैलून में शेविंग करवा रहे युवक को पहले साले ने गोली मारी. फिर ससुर ने गोली मारी. इतने से भी काम नहीं चला तो उन्होंने लात और पिस्टल की बट से पीटा. पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है. दरअसल, पहले कहा गया था कि डुमरांव गांव में आत्मरक्षा में मोनू राय को गोली मारी गई. ससुर और साले ने मिलकर हत्या की है, ये वीडियो सामने आने के बाद साफ हो गया है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि डुमराव गांव में एक सैलून में कुर्सी पर बैठकर दाढ़ी बनवा रहा था. उसी दौरान साले ने ससुर के साथ मिलकर सैलून में घुसकर गोली मार दी. इसके बाद दोनों आराम से सैलून के बाहर हथियार लहराते निकल गए.
यूपी से शराब पीकर बिहार लौट रहे थे लोग, पुलिस ने रास्ते से ही किया गिरफ्तार
दरअसल, मामला अंतरजातीय विवाह का है. मोनू राय को उनके रिटायर्ट फौजी ससुर सुनील पाठक ने अपने बेटे के साथ मिलकर गोली और बाद में खुद एसपी को फोन कर सरेंडर भी कर दिया. मामले में मृतक के पिता दीपक राय ने सुनील पाठक और प्रभात पाठक पर सुनियोजित तरीके से बेटे मोनू राय की हत्या करने का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज हुई है. दोनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है और साथ ही हत्या में इस्तेमाल हुए हथियार भी बरामद हो गए हैं.
अंतरजातीय विवाह करने की मोनू राय को उनके ससुर रिटायर्ड फ़ौजी ससुर सुनील पाठक ने अपने बेटे के साथ बक्सर ज़िले के डुमरांव में गोली मार कर हत्या कर सजा दी और बाद में खुद एसपी को फ़ोन कर सरेंडर भी किया @ndtvindia @Anurag_Dwary pic.twitter.com/VDzhUjmHcx
— manish (@manishndtv) June 7, 2022
(वीडियो के दृश्य विचलित कर सकते हैं... कृपया स्वविवेक का इस्तेमाल करें...)
मृतक ने आरोपी की बेटी को उसके घर से भगाकर प्रेम विवाह कर लिया था. बिटिया के घर से गायब होने के बाद मोनू राय पर अपनी बेटी के अपहरण करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करवाया था, बाद में मामला प्रेम प्रसंग का निकला. सुनील और उसके परिवार ने इसे अपनी प्रतिष्ठा से जोड़कर कर देखा और मौका मिलते ही हत्या कर दी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं