राजस्थान में लोकसभा चुनाव के पहले चरण वाले 12 लोकसभा क्षेत्रों में शुक्रवार को होम वोटिंग की शुरुआत हुई. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों में से 12 सीटों पर प्रथम चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा. मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि 85 वर्ष से अधिक आयुवर्ग और 40 फीसदी से अधिक दिव्यांग मतदाताओं को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा होम वोटिंग की सुविधा दी गयी है.
उन्होंने बताया कि बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाता घर बैठे उत्साहपूर्वक अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं. जयपुर के बनीपार्क निवासी कमला देवी ने बताया कि 93 वर्ष की आयु होने के कारण वह मतदान करने से परहेज करने लगीं थीं, उन्हें चलने और खड़े रहने में समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
पहले चरण के लोकसभा क्षेत्रों में होम वोटिंग के लिए मतदान की प्रक्रिया पांच से 13 अप्रैल तक चलेगी. किसी कारण से मतदाता के होम वोटिंग के लिए अनुपस्थित या वंचित रह जाने पर दूसरा चरण 15 से 16 अप्रैल के बीच होगा.
राजस्थान में लोकसभा चुनाव दो चरणों में 19 और 26 अप्रैल को होंगे. पहले चरण में 19 अप्रैल को 12 सीटों गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर में मतदान होगा.
वहीं दूसरे चरण में 13 सीटों टोंक, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़ पर 26 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं