विज्ञापन
This Article is From Nov 02, 2022

'राज नहीं, रिवाज बदलेंगे' : एनडीटीवी से बोले हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हमारा चेहरा प्रधानमंत्री मोदी हैं. मोदी जी के चेहरे के आगे किसी बागी का असर नहीं होगा.

जयराम ठाकुर ने कहा कि डबल इंजन की सरकार का महत्व लोग जानते हैं.

हिमाचल प्रदेश में चुनाव प्रचार चरम पर है. सत्ताधारी पार्टी भाजपा विकास का दावा कर पूरा दमखम लगा रही है तो कांग्रेस 1 लाख सरकारी नौकरी और पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने की गारंटी देकर वोटरों को अपनी तरफ लाने की कोशिश कर रही है. हालांकि, एनडीटीवी से बातचीत में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का दावा है कि कांग्रेस की बात पर कोई विश्वास नहीं करता. एक लाख नौकरी की गारंटी जुमला है.

एनडीटीवी से विशेष बातचीत में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा, 'कांग्रेस की बात पर कोई विश्वास नहीं करता. जहां उनकी सरकार है, वहां क्या उन्होंने एक लाख नौकरी दी? एक लाख नौकरी की गारंटी जुमला है. 2017 में जब यहां से कांग्रेस की सरकार गई तो हम पर भारी कर्ज छोड़ गए थे. कांग्रेस का पूरे देश से सफाया हो जाएगा.'

जयराम ठाकुर ने कहा, 'हिमाचल में रिवाज है कि हर चुनाव में सरकार बदल जाती है. मगर कई राज्यों में बीजेपी ने यह रिवाज बदला है. उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश में हमने लगातार सरकार बनाई है. मोदी जी के नेतृत्व में हम यहां भी रिवाज बदल देंगे. डबल इंजन की सरकार का महत्व लोग जानते हैं.'

बीजेपी में अंदरूनी लड़ाई और 20 से बागियों (इनमें कई भाजपा के मौजूदा विधायक और कई पूर्व विधायक ) के निर्दलीय चुनाव लड़ने पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा, 'हमारा चेहरा प्रधानमंत्री मोदी हैं. मोदी जी के चेहरे के आगे किसी बागी का असर नहीं होगा. हमने कुछ बागियों को मनाया है और कुछ से बात चल रही है. सर्वे में जिसका नाम आया, उसको टिकट दिया गया है.'

पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के टिकट कटने पर जयराम ठाकुर ने कहा, प्रेम कुमार धूमल जी नाराज नहीं हैं. उन्होंने पत्र लिखकर चुनाव लड़ने से मना किया था. धूमल साहब , शांता कुमार सब प्रचार कर रहे हैं. पूरी पार्टी एकजुट है. जयराम ठाकुर ने इस बात से इंकार किया कि कांग्रेस के दिग्गज नेता और कई बार हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके वीरभद्र सिंह की मौत के बाद कांग्रेस के प्रति लोगों में सहानुभूति है.

आपको बता दें कि वीरभद्र सिंह की पत्नी ही इस समय हिमाचल कांग्रेस की प्रमुख हैं. मंडी उपचुनाव में भी बीजेपी को कांग्रेस ने हरा दिया था. जयराम ठाकुर ने कहा कि वीरभद्र जी के मरने पर अब कोई सहानुभूति नहीं है. जो सहानुभूति थी, वो मंडी में खत्म हो गई. मंडी चुनाव लोगों ने भावनाओं में जिता दिया.अब कोई राजा नहीं है, जनता राजा है. हमारा चुनाव प्रचार और सघन होने जा रहा है. योगी जी, स्मृति जी प्रचार कर रही हैं. प्रधानमंत्री मोदी 5 को आ रहे हैं. गडकरी जी, राजनाथ जी भी आ रहे हैं. हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.

यह भी पढ़ें-

ट्रेन से गिरते बच्चे की आरपीएफ जवान ने कैसे बचाई जान, देखें वीडियो
दिल्ली के अशोक नगर में ट्रिपल मर्डर : नौकरी से निकालने पर हुई हत्या, जानें पूरा मामला
आज भी दिल्ली-NCR में प्रदूषण से बुरा हाल, 'बहुत खराब' स्तर पर एयर क्वालिटी इंडेक्स

Video : सलमान खान को Y+ कैटेगरी की सुरक्षा, लॉरेंस बिश्‍नोई गैंग से मिली थी धमकी | पढ़ें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com