Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने माना है कि 26/11 का मास्टरमाइंड हाफिज सईद है और उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
हिलेरी के मुताबिक हाफिज के सिर पर इनाम रखने से उसके बारे में जानकारी मिलेगी और इस इनाम का मतलब साफ है कि हम इस मुद्दे पर पूरी तरह से भारत के साथ हैं। इसके अलावा हिलेरी ने माना कि पाकिस्तान में अब भी कई आतंकी संगठन मौजूद हैं जो भारत के खिलाफ काम कर रहे हैं। अमेरिका ने यह भी कहा कि सुरक्षा मामलों पर दोनों देशों के बीच सहयोग को बढ़ाने की जरूरत है। हिलेरी ने उम्मीद जाहिर की उन्हें अफगानिस्तान में भारत से और अधिक सहयोग मिलेगा। इसके अलावा अमेरिका ने उम्मीद जताई की भारत ईरान से अपने तेल आयात में और कमी लाएगा।
साक्षा प्रेस वार्ता में भारत ने भी दोनों देशों के बीच संबंधों को बेहतर बनाने की वकालत की। इस बातचीत में भारत ने एक बार फिर सीमा पार से जारी आतंकवाद को खत्म करने की मांग की। अफगानिस्तान के मुद्दे पर भारत ने अमेरिकी प्रयास की जमकर तारीफ करते हुए भारत ने साफ किया कि वह अफगानिस्तान के विकास में अपना सहयोग जारी रखेगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Hillary Clinton, Hillary In India, Hillary To Meet SM Krishna, हिलेरी क्लिटंन, भारत में हिलेरी क्लिटंन, हिलेरी की एसएम कृष्णा से मुलाकात