इजरायल और हिजबुल्लाह लगातार एक-दूसरे पर हमले कर रहे हैं. एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक, हिजबुल्लाह ने शनिवार को बताया कि उसने शनिवार तड़के तेल अवीव के पास एक इजरायली खुफिया अड्डे पर रॉकेट लॉन्च किए हैं. ईरान समर्थित समूह ने एक बयान में कहा, 'सुबह 2:30 बजे (00:30 GMT) हिजबुल्लाह ने तेल अवीव के उपनगरीय इलाके में 8200 सैन्य खुफिया इकाई के गिलोट बेस पर रॉकेट दागे.'
7 अक्टूबर, 2023 को इजराइल पर हमास के हमले के बाद गाजा युद्ध शुरू होने के बाद हिजबुल्लाह और इजराइल के बीच लगभग एक साल तक सीमा पार से गोलीबारी होती रही, इससे पहले इजराइल ने 23 सितंबर को संघर्ष तेज कर दिया था. हिजबुल्लाह अक्सर इजरायली ठिकानों या इजरायली क्षेत्र के शहरी इलाकों पर रॉकेट दागने का दावा करता है और कई बार गिलोट को निशाना बनाने का दावा भी कर चुका है.
हिजबुल्लाह ने यह भी कहा कि उसने शनिवार की सुबह इज़राइल के उत्तर के इलाकों में एक और टारगेट पर रॉकेट दागे. हालांकि, इज़रायली सेना ने शनिवार को कहा कि लेबनान से "संदिग्ध हवाई लक्ष्यों" के आने के बाद सायरन एक्टिव हो गए थे और टारगेट लगातार निगरानी में रहे.
लेबनान के प्रधानमंत्री नजीब मिकाती ने शुक्रवार को इजरायल पर युद्ध विराम के प्रयासों को खारिज करने का आरोप लगाया. इजरायली फोर्सेज की ओर से शुक्रवार तड़के बेरूत के दक्षिणी उपनगरों और लेबनान के अन्य क्षेत्रों में बमबारी शुरू करने के बाद लेबनानी पीएम ने यह आरोप लगाया. लेबनानी स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि 8 अक्टूबर 2023 को युद्ध की शुरुआत के बाद से लेबनान पर इजरायली एयर स्ट्राइक में मरने वालों की संख्या 2,867 तक पहुंच गई, जबकि घायलों की संख्या बढ़कर 13,047 हो गई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं