जमानत याचिका पर HC नहीं सुना रहा है फैसला, हेमंत सोरेन ने सुप्रीम कोर्ट से लगाई मदद की गुहार

Money Laundering Case : सुप्रीम कोर्ट में हेमंत सोरेन की तरफ से उनके वकील कपिल सिब्बल पहुंचे और कहा कि झारखंड हाईकोर्ट ने हेमंत सोरेन की जमानत पर फैसला सुरक्षित रखा हुआ है लेकिन हाई कोर्ट फैसला नहीं सुना रहा है. 

जमानत याचिका पर HC नहीं सुना रहा है फैसला, हेमंत सोरेन ने सुप्रीम कोर्ट से लगाई मदद की गुहार

Hemant Soren

नई दिल्ली:

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हेमत सोरेन (Hemant Soren) ने अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए जमानत की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं. सुप्रीम कोर्ट में हेमंत सोरेन की तरफ से उनके वकील कपिल सिब्बल पहुंचे और कहा कि झारखंड हाईकोर्ट ने हेमंत सोरेन की जमानत पर फैसला सुरक्षित रखा हुआ है लेकिन हाई कोर्ट फैसला नहीं सुना रहा है. 

उन्होंने कहा, ऐसे में हेमंत सोरेन चुनाव प्रचार में हिस्सा नहीं ले पा रहे हैं. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कपिल सिब्बल से कहा कि वो चीफ जस्टिस के सचिवालय में इस मामले को भेज सकते हैं. वही तय करेंगे कि याचिका पर कब सुनवाई की जाएगी. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

गौरतलब है कि झारखंड हाई कोर्ट ने हेमंत सोरेन की तरफ दाखिल याचिका में ईडी की तरफ से अपनी गिरफ्तारी को चुनोती देते हुए जमानत की मांग की है. जिस पर हाई कोर्ट ने अपना  फैसला सुरक्षित रखा हुआ है लेकिन इसे अभी सुनाया नहीं है.