केरल के कई हिस्सों में बारिश, 11 लोगों की मौत.
केरल के कई ज़िलों में भारी बारिश, बाढ़ से हालात ख़राब हैं. अब तक 21 लोगों की मौत हो चुकी है. 13 लोगों की मौत कोट्टायम में हुई है. इडुक्की में भी 8 लोगों की मौत हुई है. कई लोग लापता भी हुए हैं जिनकी तलाश की जा रही है. राहत और बचाव अभियान ज़ोरों पर है. कोट्टयम और इडुक्की में ज़मीन धंसने की घटनाएं भी सामने आई हैं. सेना के साथ एनाडीआरएफ़ की भी 11 टीमें अभियान में जुटी हुई हैं. मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ घंटों में कुछ जगहों पर बारिश के आसार हैं. और इस दौरान 40 किलोमीट?र प्रति घंटे की रफ़्तार से हवा चल सकती हैं. हालात को देखते हुए केरल सरकार ने सोमवार से शुरू होने वाली सबरीमाला यात्रा को 20 तारीख़ तक के लिए टाल दिया है. सोमवार से ही कॉलेज भी खुलने थे लेकिन बाढ़ के चलते फ़िलहाल बंद ही रहेंगे.
केरल के कुछ हिस्सों में भारी बारिश के कारण इडुक्की और कोट्टायम जिलों में भूस्खलन हुआ है. राज्य के अलग-अलग इलाकों में बारिश से संबंधित घटनाओं में अब तक 21 लोगों की मौत हो गई है.
शनिवार को हुई भारी बारिश के बाद राज्य के कोट्टायम और इडुक्की जिलों में भूस्खलन की सूचना मिली है. इन हादसों में राज्य में अब तक कुल 21 लोगों की मौत हो चुकी है. इन हादसों में पांच बच्चों समेत कुल 13 लोगों के लापता होने की भी खबर है. 13 लोगों की मौत कोट्टायम में हुई है. इडुक्की में भी 8 लोगों की मौत हुई है.
पठानमथिट्टा, कोट्टायम, एर्नाकुलम, इडुक्की, त्रिशूर और पलक्कड़ जिलों को रेड अलर्ट पर रखा गया है. इसके अलावा सात जिलों- तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, अलाप्पुझा, मलप्पुरम, कोझीकोड और वायनाड में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
राज्य में भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसी स्थिति के बीच केरल के छह जिलों में जारी रेड अलर्ट के मद्देनजर, दक्षिणी नौसेना कमान को राहत और बचाव कार्यों में स्थानीय प्रशासन की सहायता के लिए बुलाया गया है. सूत्रों के अनुसार, मौसम अनुकूल होने पर दक्षिणी नौसेना कमान हेलीकॉप्टर तैनात करने के लिए तैयार है.
सेना, नौसेना और वायु सेना ने नागरिक प्रशासन को स्थिति से निपटने में मदद करने के लिए कदम बढ़ाया है. एमआई-17 और सारंग हेलीकॉप्टर स्टैंडबाय पर हैं और दक्षिणी वायु कमान के तहत सभी बेस हाई अलर्ट पर रखे गए हैं.
सेना ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में अपने जवानों को तैनात कर दिया है और बचाव कार्य तेज कर दिए हैं. पैंगोडे सैन्य स्टेशन से कोट्टायम जिले के कांजीरापल्ली में लगभग 30 कर्मियों वाली सेना की एक टुकड़ी को स्थानांतरित कर दिया गया है.
भारतीय मौसम विभाग ने रविवार को कहा कि अगले 24 घंटों के दौरान केरल में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. इसके बाद इसमें कमी आएगी.
मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक चेतावनी पत्र भेजा है, जिसमें लोगों से बेहद सावधान रहने और पहाड़ों या नदियों के पास यात्रा करने से बचने का आग्रह किया गया है.
मौसम कार्यालय ने केरल तट से दूर दक्षिण-पूर्व अरब सागर के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की ओर इशारा किया है, जो बारिश के पीछे का कारण है. रविवार तक भारी से बहुत भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है.
केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने शनिवार को पठानमथिट्टा कलेक्ट्रेट में एक समीक्षा बैठक की, जिसमें जिले के निचले इलाकों में जलजमाव का आकलन किया गया. पास के कोट्टायम जिले की तरह ही पठानमथिट्टा में भी बाढ़ जैसी स्थिति देखी जा रही है. केरल तट से दूर अरब सागर के दक्षिण-पूर्व में कम दबाव के बनने की वजह से हुई भारी बारिश से पठानमथिट्टा जिले के रानी शहर में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है.