
मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में अचानक आए तूफान और हुई भारी बारिश के बीच लोगों को गर्मी से राहत मिली. लेकिन बारिश के कारण उपनगरीय ट्रेन सेवाओं और सड़क यातायात में व्यवधान उत्पन्न हो गया. पड़ोसी ठाणे और रायगढ़ जिलों के कुछ हिस्सों में भी आंधी के साथ बारिश हुई.
बोरीवली, कांदिवली, मलाड, अंधेरी और बांद्रा जैसे कुछ पश्चिमी उपनगरों में भारी बारिश हुई, जबकि पूर्वी उपनगरों और द्वीप शहर के कुछ हिस्सों में तेज हवाएं चलने के साथ धूल भरी आंधी के बाद हल्की से मध्यम बारिश हुई.
Air India tweets, "Adverse weather conditions caused by thunderstorms and rain, are currently impacting flight operations in Mumbai. As a result, some of our flights to and from Mumbai may experience delays or diversions, which could affect our overall flight schedule. We are… pic.twitter.com/gFbxlIcTMA
— ANI (@ANI) May 6, 2025
बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के एक अधिकारी ने कहा कि भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रात नौ बजकर 35 मिनट पर चेतावनी जारी की, जिसमें अगले तीन से चार घंटों में मुंबई शहर, मुंबई उपनगरीय, ठाणे, पालघर और नासिक जिलों में अलग-अलग स्थानों पर 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के साथ बिजली चमकने और मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है.
तूफान के कारण सड़क यातायात धीमा हो गया. पश्चिमी रेलवे और मध्य रेलवे नेटवर्क पर उपनगरीय लोकल ट्रेनें भी प्रभावित हुईं, जिससे सेवाएं कम से कम 15 से 20 मिनट तक विलंबित हुईं.
भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण दहिसर ईस्ट के दलवी कंपाउंड के पास एसवी रोड पर एक पेड़ गिर गया, जिससे भारी ट्रैफिक जाम हो गया.
इंडिगो एयरलाइन कंपनी ने कहा कि मुंबई और हैदराबाद में प्री-मानसून बारिश से हलचल मची हुई है. लेकिन कुछ देरी भी हो रही है. हमारी टीमें आसमान साफ होने तक आपकी सहायता के लिए तैयार हैं.
एयर इंडिया ने ट्वीट किया, "तूफान और बारिश के कारण प्रतिकूल मौसम की स्थिति वर्तमान में मुंबई में उड़ान संचालन को प्रभावित कर रही है. परिणामस्वरूप, मुंबई से आने-जाने वाली हमारी कुछ उड़ानों में देरी या डायवर्जन हो सकता है, जिससे हमारी समग्र उड़ान अनुसूची प्रभावित हो सकती है. हम इन व्यवधानों को कम करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं