उत्तर प्रदेश महाराष्ट्र और गुजरात समेत देश के कई राज्य इन दिनों भीषण बारिश (Maharashtra Rain Alert) की मार झेल रहे हैं. बात अगर महाराष्ट्र की करें तो यहां के कई जिलों में शनिवार सुबह से तेज बारिश हो रही है, जिसकी वजह से सड़कें पानी से लबालब हो गई हैं. मौसम विभाग ने मुंबई से लेकर नागपुर तक दो दिन का अलर्ट भी जारी कर दिया है. वहीं गुजरात में भी भारी बारिश (Gujarat Rain) की वजह से जलभराव देखा जा रहा है. वाहनों को आवाजाही में परेशानी हो रही है. सड़कों पर हर तरफ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है. मुंबई से लेकर नागपुर तक मौसम विभाग ने भारी बारिश का हाई अलर्ट पहले ही जारी कर दिया है, जिसके बाद लोगों को सोत समझकर बाहर जाने और एहतियात बरतने की जरूरत है. वहीं उत्तर प्रदेश (UP Flood) में राप्ती और गंगा नदी ने रौद्र रूप धारण कर लिया है, जिसकी वजह से बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं.
ये भी पढ़ें-दिल्ली-मुंबई में बारिश, ओडिशा में तूफान... देश के इन राज्यों को लेकर मौसम विभाग का अलर्ट; संभल कर रहें
नागपुर में भारी बारिश, स्कूल बंद
नागपुर में आज सुबह तड़के शुरू हुई तेज बारिश अब तक रुकने का नाम नहीं ले रही है. कई इलाकों में बारिश की वजह से पानी भर गया है. घरों का सामान पानी में डूब गया है. सबसे ज्यादा परेशानी आने-जाने वालों को उठानी पड़ रही है. बारिश के इतना बुरा हाल है कि स्कूल भी बंद कर दिए गए हैं. स्कूल बंद करने को लेकर नागपुर के डीएम ने एडवाइजरी जारी की है.
#WATCH | Maharashtra: Rain lashes parts of Mumbai city; visuals from Chhatrapati Shivaji Terminus (CST) pic.twitter.com/z6PQbXla2g
— ANI (@ANI) July 20, 2024
पानी-पानी मुंबई, हाई टाइड का भी अलर्ट
मंबई के हालात भी कुछ खास नहीं है. बारिश की वजह से मुंबई के अंधरी सबवे में पानी भरने लगा है, ऐहतियात के तौर पर इसे लोगों के लिए बंद कर दिया गया है. मौसम विभाग ने मुंबई के अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. भारी बारिश की वजह से नवी मुंबई इलाके में पानी भर गया है. लोग सड़क पर गंदे पानी में घुसकर बाहर आने को मजबूर हैं. बारिश के साथ ही मुंबई में हाई टाइड का भी अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार सुबह 11:28 बजे से 4.24 मीटर का हाई टाइड आ सकता है. वहीं हाई टाइड के दौरान समुद्र में लहरें बहुत ही तेजी से उठती हैं. अलर्ट के बाद जुहू बीच और मरीन ड्राइव के आसपास लोगों को न जाने की हिदायत दी गई है.
#WATCH | Maharashtra: Severe waterlogging witnessed in Navi Mumbai amid heavy downpour pic.twitter.com/WzeJx9JyZL
— ANI (@ANI) July 20, 2024
कही ऑरेंज तो कहीं येलो अलर्ट
महाराष्ट्र में अगले तीन दिन तक बदरा जमकर बरसने की संभावना है. अंबाजोगाई, अंबरनाथ, अहमदनगर, अकोला, लातूर, मुंबई, अहेरी, पुणे, नासिक सोलापुर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं बुलढाना , चंद्रपुर, धुले , रत्नागिरी, गोंदिया, हिंगोली, गडचिरोली, जलगांव , कोल्हापुर, नागपुर जालना और नांदेड़ में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
#WATCH | Maharashtra: Rainwater enters the residential areas of Nagpur district following heavy rainfall. pic.twitter.com/BIiNTf8fsY
— ANI (@ANI) July 20, 2024
गुजरात के पोरबंदर में सड़कों पर भरा पानी
गुजरात के पोरबंदर में गुरुवार से तेज बारिश हो रही है. जिसकी वजह से निचले इलाकों में पानी भर गया है. पोरबंदर में आज भी भारी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है. हालात इतने खराब हैं कि घुटनों से ऊपर तक पानी भरा हुआ है. अपने जरूरी कामों के लिए लोग हाथों में छाता लेकर गंदे पानी में होकर गुजरने को मजबूर हैं. रिहायशी इलाकों में बाढ़ आगई है. लोगों के घरों के सामने घुटनों तक पानी भरा हुआ है, ऐसे में रोजमर्रा के कामों के लिए उनके पास कोई और विकल्प नहीं बचा है. घरों के बाहर खड़ी कारें भी करीब आधी पानी में डूब गई हैं. फायरब्रिगेड की टीमें लोगों को घरों से रेस्क्यू कर रही हैं.
#WATCH | Gujarat: Severe waterlogging in several parts of Porbandar following heavy rainfall in the region. pic.twitter.com/1ydjr5rAMR
— ANI (@ANI) July 19, 2024
UP के कई जिलों में बाढ़
भारी बारिश की वजह से उत्तर प्रदेश के कई इलाके पानी-पानी हो गए हैं गोरखपुर में राप्ती नही खतरे के निशान को पार कर चुकी है. जिसके बाद 55 से ज्यादा गांव पानी में डूब गए हैं. NDRF,SDRF, PAC की टीमों को लोगों की मदद के लिए आगे आना पड़ा है. वाराणसी में भी बारिश और पानी से बुरा हाल है. गंगा नदी उफान पर होने की वजह से 30 घाट डूब गए हैं, जिसके बाद अस्सी घाट पर तो आरती की जगह तक बदल दी गई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं