विज्ञापन
This Article is From Apr 02, 2017

पूर्वोत्तर भारत में हो रही है आफत की बारिश, किसानों को भारी नुकसान

पूर्वोत्तर भारत में हो रही है आफत की बारिश, किसानों को भारी नुकसान
मणिपुर में कई दिनों से तेज बारिश हो रही है, यहां बारिश ने कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है (फाइल फोटो)
इंफाल: इन दिनों जहां समूचा उत्तर और दक्षिणी भारत भीषण गर्मी से जूझ रहा है, वहीं पूर्वोत्तर के कुछ राज्यों में पिछले चार दिनों से मूसलाधार बारिश और ओलावृष्टि होने से किसानों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. बारिश की वजह से फसलें नष्ट हुई हैं, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है.

मणिपुर में किसान मानसून पूर्व बारिश से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. पूर्वोत्तर राज्यों में ओलावृष्टि से बड़े पैमाने पर गोभी, हरी पत्तेदार सब्जियों और दूसरी फसलों को नुकसान पहुंचा है. भारी बारिश के कारण पिछले दिनों यहां दो लोगों की मौत भी हो चुकी है. दो दिन पहले इंफाल में बीते 20 सालों की सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई.

मणिपुर के किसान बताते हैं कि इस बार बारिश से उनकी सब्जियों की फसल को काफी नुकासन हुआ है. बाजार के लिए तैयार सभी गोभियां ओले से नष्ट हो गई हैं. दूसरी सब्जियों को भी लगातार बारिश और ओलावृष्टि से नुकसान पहुंचा है. इसमें आलू उगाने वाले किसान बुरी तरह प्रभावित हैं. जब यहां कोई नाकाबंदी या भूस्खलन नहीं रहता तो असम या मेघालय से लाया गया एक किलो आलू मणिपुर में 30 रुपये किलो बिकता है.

बाजारों में स्थानीय आलू के आने से इसकी कीमतों में कमी आ गई है. हालांकि, घाटी के जिलों में पानी लगने से बड़े क्षेत्र में आलू की फसल डूबी हुई है. इसी तरह की समस्या का सामना मिजोरम के कुम्हड़ा और मेघालय के अदरक की खेती करने वाले किसानों को भी करना पड़ा रहा है. असम में भी बीते कई दिनों से रुक रुक कर बारिश हो रही है.

उत्तर उत्तर भारत की बात करें तो दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब के लोग भीषण गर्मी की मार झेल रहे हैं.

(इनपुट आईएएनएस से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com