विज्ञापन
This Article is From May 06, 2023

स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी को सीबीआई ने डेढ़ लाख रुपये की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

सीबीआई (CBI) ने अमेरिका में रहने वाले एक भारतीय डॉक्टर (Doctor) की शिकायत पर आरोपी अवर सचिव सोनू कुमार को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि इस डॉक्टर ने ‘स्टेटमेंट ऑफ नीड’ के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के पास आवेदन किया था.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी को सीबीआई ने डेढ़ लाख रुपये की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
सीबीआई ने स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी को डेढ़ लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है.
नई दिल्ली:

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के एक अवर सचिव को एक चिकित्सा पेशेवर को ‘स्टेटमेंट ऑफ नीड' (एसओएन) जारी करने के लिए उससे कथित रूप से डेढ़ लाख रुपये रिश्वत (Bribe) मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय अमेरिका में उच्च चिकित्सा पाठ्यक्रमों में दाखिले के इच्छुक भारतीय डॉक्टरों को ‘स्टेटमेंट ऑफ नीड' जारी करता है.

अधिकारियों के मुताबिक, जांच एजेंसी ने अमेरिका में रहने वाले एक भारतीय डॉक्टर की शिकायत पर आरोपी अवर सचिव सोनू कुमार को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि इस डॉक्टर ने ‘स्टेटमेंट ऑफ नीड' के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय के पास आवेदन किया था.अधिकारियों के अनुसार, सोनू कुमार ने ‘स्टेटमेंट ऑफ नीड' की मूल प्रति उपलब्ध कराने के लिए कथित तौर पर डेढ़ लाख रुपये की मांग की थी. सीबीआई प्रवक्ता के अनुसार, “शिकायतकर्ता ने उक्त प्रमाण पत्र का प्रिंटआउट संलग्न किया है, जो आरोपी अवर सचिव द्वारा उसके मित्र को ईमेल के माध्यम से भेजा गया था.”


यह भी पढ़ें : 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com