उत्तर प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा मंत्री और अपना दल (सोनेलाल) के नेता आशीष पटेल ने रविवार को विश्वास जताया कि पिछड़े वर्ग के लिये ऐतिहासिक निर्णय लेने वाली केन्द्र की नरेन्द्र मोदी नीत सरकार निकट भविष्य में जातिगत जनगणना पर भी सकारात्मक फैसला करेगी. आशीष पटेल ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में जातिगत जनगणना की मांग के जिक्र पर कहा ''मेरी पार्टी प्रारम्भ से जातिगत जनगणना की मांग करती चली आयी है. जहां तक पिछड़ों की बात है, तो चाहे नीट की परीक्षा हो या केन्द्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय और सैनिक स्कूल हो, उनमें प्रवेश परीक्षा में पिछड़ों को आरक्षण देने का काम पीएम नरेन्द्र मोदी की सरकार ने किया है. इससे यह साबित होता है कि उन्हें पिछड़ों की कितनी ज्यादा चिंता है.''
बीजेपी के सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) के नेता आशीष पटेल ने कहा ''मुझे पूरा विश्वास है कि जिस प्रकार इन परीक्षाओं में केन्द्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की सरकार ने आगे बढ़कर निर्णय लिया, वैसा ही फैसला निकट भविष्य में मोदी सरकार जातिगत जनगणना को लेकर भी करेगी.'' सुल्तानपुर के प्रभारी मंत्री पटेल ने जातिगत जनगणना को लेकर आवाज बुलंद कर रही सपा पर निशाना साधते हुए कहा ''जब सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव रक्षा मंत्री थे, तब उन्होंने सैनिक स्कूल की परीक्षा में पिछड़ों को आरक्षण क्यों नहीं दिया? सपा की कथनी और करनी में बहुत फर्क है. सपा सिर्फ वोट बैंक साधने के लिये जातिगत जनगणना को लेकर शोर मचा रही है.''
इसी महीने, लखनऊ में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को बेहद सफल करार देते हुए प्राविधिक शिक्षा मंत्री ने कहा कि जापान ने उत्तर प्रदेश में भारी निवेश करने का वादा किया है. उन्होंने कहा कि इससे हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा. इससे पहले, प्रभारी मंत्री पटेल कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां उन्होंने जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा और मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक के साथ समीक्षा बैठक की.
ये भी पढ़ें-
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं