विज्ञापन
This Article is From May 20, 2025

जासूस ज्योति की डायरी उगलेगी राज़! जानिए पाकिस्तान से लौटकर क्या-क्या लिखा था

ज्योति मल्होत्रा पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिवसीय सैन्य संघर्ष के दौरान कथित तौर पर नयी दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग में तैनात एक पाकिस्तानी अधिकारी के संपर्क में थी.

नई दिल्ली:

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ​​से एनआईए, आईबी और सैन्य खुफिया अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं. ज्योति मल्होत्रा के वित्तीय लेन-देन और यात्रा विवरण की भी जांच की जा रही है. इ बीच ज्योति मल्होत्रा के डायरी के कुछ पन्ने सामने आए हैं, जिसमें उसका पाकिस्तान के प्रति झुकाव साफ तौर पर दिख रहा है.

2012 के कैलेंडर वाली इस पुरानी डायरी के पन्नों पर ज्योति ने मन की भावनाएं लिखी हैं. पाकिस्तान यात्रा के दौरान जो सूचनाएं जुटाईं, यात्रा पर जाने से लेकर आने तक, जो भी अनुभव रहे, उन्हें इस डायरी में साझा किया है.

Latest and Breaking News on NDTV

ज्योति ने डायरी में लिखा,
"पाकिस्तान से 10 दिन का सफर तय करके आज आ गई हूं, अपने देश इंडिया/भारत. इस दौरान पाकिस्तान की आवाम से काफी मोहब्बत मिली. हमारे सबस्क्राइबर, फ्रेंड्स भी हमसे मिलने आ. लाहौर घूमने के लिए मिला दो दिन का वक्त काफी कम था."

उसने आगे लिखा, "सरहदों की दूरियां पता नहीं कब तक बरकरार रहेंगी, पर दिलों में जो गिले शिकवे हैं वो मिट जाएं. हम सब एक ही धरती, एक ही मिट्टी के हैं. अगर ऐसा कुछ हो जिसको वीडियो में शेयर न किया हो तो आप बेझिझक कमेंट में पूछ सकते हैं. अब दीजिए इजाजत पाकिस्तान की सरहद यहीं तक थी."

ज्योति ने लिखा, "रिक्वेस्ट है कि पाकिस्तान गवर्नमेंट इंडियंस के लिए और भी गुरुद्वारे और मंदिरों के रास्ते खोले, सहूलियत पैदा करे कि हिंदू लोग भी वहां विजिट कर पाएं. वहां के मंदिरों को भी प्रोटेक्ट करे और अपनी फैमिली जो 1947 के समय बिछड़ गई थी, उनसे मिल पाएं. पाकिस्तान के बारे में बस जितना कहो उतना कम. क्रेजी एंड कलरफुल."

Latest and Breaking News on NDTV

'ट्रैवल विद जो' यूट्यूब चैनल चलाती है ज्योति

बता दें कि हिसार की रहने वाली 33 साल की ज्योति मल्होत्रा 'ट्रैवल विद जो' नामक एक यूट्यूब चैनल चलाती है. उसे 16 मई को न्यू अग्रसेन एक्सटेंशन से गिरफ्तार किया गया था. ज्योति के खिलाफ आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया गया है.

ज्योति उन 12 व्यक्तियों में शामिल है, जिन्हें पिछले दो सप्ताह में जासूसी के आरोप में पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है. साथ ही जांचकर्ताओं ने उत्तर भारत में कथित तौर पर पाकिस्तान से जुड़े एक जासूसी नेटवर्क के सक्रिय होने की ओर इशारा किया है.

पुलिस ज्योति की पाकिस्तान और चीन यात्रा की कर रही है जांच

हिसार में हरियाणा पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि केंद्रीय एजेंसियां ​​और सैन्य खुफिया अधिकारी भी ज्योति मल्होत्रा की यात्रा के विवरण की जांच कर रहे हैं, क्योंकि उसने कथित तौर पर पाकिस्तान, चीन और कुछ अन्य देशों की यात्रा की थी. घटनाक्रम की कड़ियों को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसने किन देशों की यात्रा की और किस क्रम में.

Latest and Breaking News on NDTV

इससे पहले पुलिस ने कहा था कि ज्योति की आय के ज्ञात स्रोत उसकी विदेश यात्राओं से मेल नहीं खाते, साथ ही कहा था कि उसका वित्तीय लेन-देन भी जांच के दायरे में है. पुलिस ने कहा कि ज्योति के लैपटॉप का फोरेंसिक विश्लेषण किया जा रहा है, साथ ही कहा कि वे उन लोगों से भी पूछताछ करेगी जो उसके संपर्क में थे.

पाकिस्तान उच्चायोग के एक अधिकारी के संपर्क में थी यूट्यूबर

हिसार के पुलिस अधीक्षक (एसपी) शशांक कुमार सावन ने कहा था कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों से जुड़े लोग ज्योति मल्होत्रा को कथित तौर पर 'अपने सम्पर्क' के तौर पर तैयार कर रहे थे. ज्योति मल्होत्रा पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिवसीय सैन्य संघर्ष के दौरान कथित तौर पर नयी दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग में तैनात एक पाकिस्तानी अधिकारी के संपर्क में थी.

Latest and Breaking News on NDTV

मल्होत्रा ​​के पास सैन्य या रक्षा अभियानों से जुड़ी किसी भी जानकारी तक सीधी पहुंच नहीं थी, लेकिन वह सीधे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों से जुड़े लोगों के संपर्क में थी. पुलिस अधिकारी ने कहा था, "यह आधुनिक युद्ध है जो सिर्फ सीमाओं पर नहीं लड़ा जाता. हमें एक नयी कार्यप्रणाली का पता चला है जिसमें पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों से जुड़े व्यक्ति कुछ सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर को अपने साथ जोड़ने की कोशिश कर रहे थे."

पहलगाम हमले से पहले कश्मीर गई थी ज्योति

साथ ही पुलिस ने बताया कि ज्योति पहलगाम हमले से पहले कश्मीर गई थी और उससे पहले पाकिस्तान गई थी. पुलिस इन यात्राओं के बीच 'संबंध' स्थापित करने की कोशिश कर रही है.

Latest and Breaking News on NDTV

ज्योति के यूट्यूब चैनल के वर्तमान में 3.87 लाख सब्सक्राइबर हैं. ज्योति 2023 में पाकिस्तान उच्चायोग में एहसान-उर-रहीम उर्फ ​​दानिश के संपर्क में आयी थी, जब वह पड़ोसी देश की यात्रा के लिए वीजा मांगने वहां गई थी. तेरह मई को भारत ने जासूसी में कथित रूप से लिप्त होने के कारण उच्चायोग में कार्यरत पाकिस्तानी अधिकारी को निष्कासित कर दिया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com