विज्ञापन

'ज्योति जासूस' के साथ गई थी कश्मीर, फिर पाकिस्तान; जांच के घेरे में एक और यूट्यूबर

Pakistan Spy Jyoti Malhotra Case: पाकिस्तान की जासूस ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद अब उसकी दोस्त प्रियंका सेनापति भी जांच के घेरे में है. यहां जानिए जासूस ज्योति मल्होत्रा की दोस्त प्रियंका सेनापति की पूरी कुंडली.

'ज्योति जासूस' के साथ गई थी कश्मीर, फिर पाकिस्तान; जांच के घेरे में एक और यूट्यूबर
पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार ज्योति मल्होत्रा और उसकी दोस्त प्रियंका सेनापति.

Pakistan Spy Jyoti Malhotra Case: पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में हरियाणा से गिरफ्तार हुई ज्योति मल्होत्रा (Jyoti Malhotra) से पूछताछ के बाद पुलिस उसके अन्य साथियों पर शिकंजा कस रही है. इसी कड़ी में एक और महिला यूट्यूबर प्रियंका सेनापति (Priyanka Senapati) का नाम सामने आया है. प्रियंका ज्योति की दोस्त रही हैं. दोनों साथ-साथ कश्मीर घुमने गए थे. प्रियंका भी पाकिस्तान की यात्रा कर चुकी है. ज्योति की गिरफ्तारी के बाद अब प्रियंका सेनापति भी जांच के घेरे में है. यहां जानिए जासूस ज्योति मल्होत्रा की दोस्त प्रियंका सेनापति की पूरी कुंडली.

ओडिशा के पुरी की रहने वाली है प्रियंका सेनापति

ज्योति मल्होत्रा की दोस्त प्रियंका सेनापति ओडिशा की पुरी की रहने वाली है. वह भी ज्योति की तरह ट्रैवल ब्लॉगर और यूट्यूबर है. प्रियंका सोनकर यूट्यूब पर Prii_vlogs नामक ट्रैवल चैनल चलाती है. इंस्टाग्राम पर प्रियंका सेनापति के 20.7 हजार फालोवर्स हैं. प्रियंका सेनापति ने हाल ही में ज्योति के साथ कश्मीर की यात्रा की थी. इससे पहले वह पाकिस्तान भी जा चुकी है. 

ज्योति और प्रियंका के रिश्तों की गरहाई जांच रही पुलिस

यूट्यूबर प्रियंका सेनापति हाल ही में पाकिस्तान के लिए कथित तौर पर जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा से दोस्ती के चलते पुलिस जांच के दायरे में आ गई हैं. पुलिस दोनों के रिश्तों की गहराई और किसी प्रकार की संलिप्तता की जांच कर रही है.

Latest and Breaking News on NDTV

प्रियंका के घर पहुंची पुलिस, ली तलाशी

पुरी शहर के डीएसपी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने प्रियंका के घर पर छापेमारी की और तलाशी ली. इस टीम में टाउन थाने के आईआईसी गोकुल रंजन दास और सिंहद्वार थाने की आईआईसी श्वेतपद्मा दास भी शामिल थीं. सूत्रों के अनुसार, प्रियंका और ज्योति के बीच दोस्ती थी और सोशल मीडिया पर दोनों की कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं. पहलगाम में शूट किए गए उनके वीडियो भी इंटरनेट पर चर्चा में हैं.

प्रियंका के पिता बोले- जांच में पुलिस को करेंगे सहयोग

प्रियंका के पिता राजकिशोर सेनापति ने मीडिया को बताया कि उनकी बेटी और ज्योति के बीच मित्रता थी. इसके साथ ही उन्होंने भरोसा दिलाया कि वह जांच में पुलिस का पूरी तरह से सहयोग करेंगे. उन्होंने यह भी जानकारी दी कि प्रियंका ने पाकिस्तान के करतारपुर का दौरा वैध वीजा पर किया था.

प्रियंका ने कहा- वह राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में शामिल नहीं 

इस बीच, प्रियंका सेनापति ने सोशल मीडिया पर एक स्पष्टीकरण पोस्ट करते हुए कहा है कि उन्होंने हमेशा अपने देश को प्राथमिकता दी है और ज्योति के खिलाफ लगे आरोपों की खबर से वह बेहद स्तब्ध हैं. उन्होंने भरोसा दिलाया कि वह किसी भी तरह की राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में शामिल नहीं हैं.

पुरी एसपी बोले- जांच जारी, जगन्नाथ मंदिर की बढ़ाई गई सुरक्षा

पुरी एसपी विनीत अग्रवाल ने बताया कि यह जांच राज्य और केंद्रीय खुफिया एजेंसियों तथा हरियाणा पुलिस के समन्वय में की जा रही है. उन्होंने आश्वस्त किया कि मामले के सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है और श्रीजगन्नाथ मंदिर की सुरक्षा को लेकर कोई खतरा नहीं है.

उन्होंने कहा कि मंदिर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है. एसटीयू रैपिड रिस्पॉन्स वैन, 12 प्लाटून पुलिस बल और सशस्त्र मंदिर सुरक्षा इकाइयां पूरी सतर्कता के साथ तैनात हैं, ताकि मंदिर और इसके आसपास के इलाके में पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.

यह भी पढ़ें - ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तानी खुफिया एजेंटों के टच में थी ज्योति जासूस, पुलिस का चौंकाने वाला खुलासा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com