विज्ञापन

Welcome 2026 : नए साल पर दुबई से दिल्ली तक झूमे लोग, जमकर हुई आंतिशबाजी, देखें वीडियो

Happy New Year 2026: नए साल का स्‍वागत लोगों ने नाच-गाने और आतिशबाजी के साथ किया. आसमान पटाखों की रोशनी से सराबोर नजर आया तो हर ओर जोश और उल्लास का माहौल देखने को मिला.

  • पूरी दुनिया में नए साल 2026 के स्वागत के लिए आतिशबाजी और जश्न का भव्य आयोजन हुआ.
  • भारत समेत कई देशों में लोग नए साल के मौके पर नाच-गाने और उल्लास के साथ शामिल हुए.
  • मनाली में हजारों पर्यटक मॉल रोड पर लाइव म्यूजिक का आनंद उठाते हुए नए साल का स्वागत कर रहे हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

दुनिया इस समय नए साल 2026 के भव्य स्वागत के जश्न में डूबी हुई है. भारत समेत दुनिया के तमाम देशों में आतिशबाजी और उल्लास का अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा है. हर कोई पुरानी यादों को पीछे छोड़कर नई उम्मीदों और संकल्पों के साथ नए साल का अभिनंदन कर रहा है. देश और दुनिया के अलग-अलग इलाकों से ऐसे सैंकड़ों वीडियो सामने आ रहे हैं, जिनमें लोग नववर्ष के स्‍वागत में डूबे नजर आ रहे हैं. भारत में रात 12 बजते ही जगह-जगह लोगों ने जमकर आतिशबाजी की और नए साल का जश्‍न मनाया. 

पर्यटन स्थलों पर लोगों की भीड़ है और हर कोई नाच-गाने और आतिशबाजी के साथ नए साल का अभिनंदन कर रहा है. आसमान रंग-बिरंगे पटाखों की रोशनी से सराबोर है और हर तरफ जोश व उल्लास का माहौल है.

उत्‍साह और उमंग के साथ नए साल का स्‍वागत

देश के अलग-अलग शहरों में नए साल का शानदार स्‍वागत किया गया. इस दौरान हर ओर लोगों में जबरदस्‍त उत्‍साह देखने को मिला. 

दुबई के बुर्ज खलीफा पर शानदार आयोजन

दुबई के बुर्ज खलीफा पर नए साल का शानदार स्‍वागत किया गया. यहां पर जमकर आतिशबाजी की गई और लाइट एंड साउंड शो ने हर किसी का मन मोह लिया.

दिल्‍ली के कनॉट प्‍लेस में दिखा नए साल का उत्‍साह

नए साल पर दिल्‍ली के कनॉट प्‍लेस में मौजूद लोगों का उत्‍साह देखते ही बनता था. लोगों ने तेज संगीत की धुनों पर जमकर डांस किया और इस नए साल की शुरुआत को यादगार बना दिया.


 

आतिशबाजी के साथ नए साल का जश्‍न

घड़ी में रात 12 बजते ही देश भर में जश्‍न अपने चरम पर पहुंच गया. इस दौरान बहुत से लोगों ने आतिशबाजी कर खुशियां मनाई. बेंगलुरु में आतिशबाजी का नजारा देखने लायक था.

कोच्चि में नए साल का जबरदस्‍त जश्‍न

केरल के कोच्चि में नए साल का शानदार स्‍वागत किया गया. इस मौके पर लोगों में जबरदस्‍त उत्‍साह नजर आया और लोग संगीत की धुनों पर डांस करते नजर आए.

आधी रात के वक्‍त मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु

नए साल के अवसर पर बहुत से लोग धार्मिक स्‍थलों पर भी पहुंचे. कई मंदिरों और गुरुद्वारों में लोगों की जमकर भीड़ उमड़ी. वहीं चर्चा में भी काफी संख्‍या में लोग पहुंचे.

ग्‍वालियर में संगीत की धुनों पर जमकर झूमे लोग

मध्‍य प्रदेश के ग्‍वालियर में भी नए साल पर लोगों ने जमकर डांस किया. सैंकड़ों की संख्‍या में मौजूद लोग संगीत की धुनों पर जमकर डांस करते नजर आए.

हजारों की संख्या में मनाली पहुंचे लोग, नए साल का किया स्वागत

ऑलकैंड में नए साल के जश्न का वीडियो आया सामने

वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर शानदार आयोजन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com