विज्ञापन
This Article is From Sep 08, 2022

जम्मू-कश्मीर के शोपियां के हाजिक लोन ने NEET UG परीक्षा में हासिल की 10वीं रैंक

हाजिक ने कहा कि उन्हें इस परीक्षा में अच्छे अंक आने की उम्मीद थी, लेकिन 10वां रैंक हासिल करना उनकी उम्मीदों से परे है.

जम्मू-कश्मीर के शोपियां के हाजिक लोन ने NEET UG परीक्षा में हासिल की 10वीं रैंक
श्रीनगर:

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में फलों के व्यापारी परवेज अहमद के बेटे हाजिक परवेज लोन ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातक (नीट-यूजी)-2022 परीक्षा में अखिल भारतीय स्तर पर 10वां रैंक हासिल किया है. नीट परीक्षा का परिणाम घोषित होते ही परवेज अहमद के परिवार में जश्न शुरू हो गया. हाजिक ने केंद्र शासित प्रदेश में इस परीक्षा में शीर्ष स्थान हासिल किया है. जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और राजनेताओं ने इस उपलब्धि के लिए हाजिक परवेज लोन को बधाई दी है.

दक्षिण कश्मीर में शोपियां जिले के ट्रेंज इलाके में रहने वाले हाजिक ने इस परीक्षा में 720 में से कुल 710 अंक हासिल किए हैं. हाजिक का परिवार उनकी इस उपलब्धि से बेहद खुश हैं. हाजिक के दोस्त और रिश्तेदार उनके घर पहुंच कर उन्हें गले लगाकर और मालाएं पहनाकर बधाईंया दे रहे हैं.

हाजिक लोन अपनी इस उपलब्धि से बेहद खुश हैं और उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने परिवार, शिक्षकों और कड़ी मेहनत को दिया है. हाजिक ने कहा, ‘‘मैं इस सफलता के लिए सर्वशक्तिमान ईश्वर का आभारी हूं. यह उनकी वजह से ही संभव हो पाया है. मैं अपने माता-पिता और कोचिंग संस्थान का भी विशेष रूप से शुक्रगुजार हूं.''

हाजिक ने कहा कि उन्हें इस परीक्षा में अच्छे अंक आने की उम्मीद थी, लेकिन 10वां रैंक हासिल करना उनकी उम्मीदों से परे है. उन्होंने कहा, “मुझे नहीं पता था कि मुझे यह रैंक मिलेगी. नतीजे आने पर मैं हैरान रह गया. मेरे माता-पिता भी हैरान थे, लेकिन सब बहुत खुश हैं.''

इस परीक्षा के भविष्य के अभ्यर्थियों के लिए अपने संदेश के बारे में पूछे जाने पर हाजिक लोन ने कहा कि कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं है. हाजिक ने कहा कि इस परीक्षा में बेहतर परिणाम लाने के लिए प्रतिदिन करीब सात से नौ घंटे तक पढ़ाई करनी पड़ती है.

इस बीच, उपराज्यपाल सिन्हा और राजनेताओं ने हाजिक लोन को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है. मनोज सिन्हा ने ट्वीट किया, “नीट-यूजी-2022 परिणाम में अखिल भारतीय स्तर पर 10वीं रैंक हासिल करने के लिए शोपियां के हाजिक परवेज लोन को बधाई. आपकी उपलब्धियों पर हमें गर्व है. जम्मू-कश्मीर के उन सभी उम्मीदवारों को मेरी शुभकामनाएं, जो नीट परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं.”

वहीं पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट किया, “शोपियां के हाजिक लोन को नीट परीक्षा में दसवीं रैंक हासिल करते हुए देखकर बहुत खुशी हुई. उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए मेरी शुभकामनाएं.''

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com