विज्ञापन
This Article is From Sep 16, 2022

महाराष्ट्र की जगह गुजरात को मिला 1.54 लाख करोड़ रुपये का प्लांट, शरद पवार ने केंद्र पर साधा निशाना

पवार ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि केंद्र का महाराष्ट्र को यह आश्वासन देना कि उसे वेदांता-फॉक्सकॉन सेमीकंडक्टर परियोजना की तुलना में एक बड़ी परियोजना मिलेगी, ‘‘एक बच्चे को समझाने’’ की कोशिश करने के समान है.

महाराष्ट्र की जगह गुजरात को मिला 1.54 लाख करोड़ रुपये का प्लांट, शरद पवार ने केंद्र पर साधा निशाना
इस संयंत्र को पहले महाराष्ट्र में स्थापित करने का प्रस्ताव था.
मुंबई:

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार ने बृहस्पतिवार को कहा कि वेदांता-फॉक्सकॉन सेमीकंडक्टर इकाई को महाराष्ट्र से बाहर नहीं जाना चाहिए था, लेकिन अब संयुक्त उद्यम द्वारा गुजरात को चुने जाने के बाद इस बड़ी परियोजना के राज्य में वापस आने की कोई उम्मीद नहीं है. दो दिन पहले 1.54 लाख करोड़ रुपये की वेदांता-फॉक्सकॉन सेमीकंडक्टर परियोजना गुजरात के हाथों गंवाने पर महा विकास आघाड़ी (एमवीए) के घटक -शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस - एकनाथ शिंदे-भाजपा नीत सरकार पर हमलावर हैं, क्योंकि इस संयंत्र को पहले महाराष्ट्र में स्थापित करने का प्रस्ताव था, जिसके लिये पुणे के पास तालेगांव को परियोजना लगाने के लिए चुना गया था.

ये भी पढ़ें- सुकेश से शादी करना चाहती थीं जैकलीन, नोरा ने गड़बड़ी लगने पर तोड़ दिया था संपर्क : जांच एजेंसी

पवार ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि केंद्र का महाराष्ट्र को यह आश्वासन देना कि उसे वेदांता-फॉक्सकॉन सेमीकंडक्टर परियोजना की तुलना में एक बड़ी परियोजना मिलेगी, ‘‘एक बच्चे को समझाने'' की कोशिश करने के समान है. उन्होंने कहा कि इस विशाल परियोजना के मूल रूप से पुणे शहर के पास तालेगांव में आने की परिकल्पना की गई थी, जिसमें पहले से ही चाकन के पास ऑटोमोबाइल क्षेत्र से जुड़े उद्योग स्थापित हैं. पवार ने कहा कि अगर तालेगांव में इकाई स्थापित होती, तो यह कंपनी (वेदांता-फॉक्सकॉन) के लिए भी अच्छा होता.

VIDEO: लखीमपुर डबल मर्डर केस में 6 आरोपी गिरफ्तार, विपक्ष ने सरकार पर बोला हमला

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com