विज्ञापन
6 months ago

Lok Sabha Election Result 2024 : लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित हो चुके हैं. चुनाव परिणामों में एनडीए ने बहुमत हासिल कर लिया. वहीं इंडिया गठबंधन अपने प्रदर्शन से खुश नजर आ रहा है.. नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने की संभावना तो सभी Exit poll जता चुके थे, लेकिन फैसला वोटों की गिनती के बाद ही हुआ. देश के किन-किन राज्यों में बीजेपी को बढ़त मिली और किन राज्यों में विपक्षी गठबंधन को यह जानने में सभी की उत्सुकता रहती है. चुनाव नतीजे आने के साथ ही इसका फैसला भी हो गया.

इस बार आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने मिलकर गुजरात में लोकसभा चुनाव लड़ा. लेकिन यहां दोनों ही पार्टियों की हालत खराब रही. कांग्रेस 23 सीटों पर चुनाव में उतरी. गुजरात में 26 लोकसभा की सीटें हैं. आम आदमी पार्टी भरूच और भावनगर की सीट पर चुनाव लड़ी. पिछली बार गुजरात की सभी सीटों पर कमल खिला था. इस बार फिर से गुजरात में बाजी बीजेपी के हाथ लगी. सभी Exit poll के अनुमान एकदम गलत साबित हुए.


गुजरात की सीटें
भाजपाकांग्रेस/AAPविजेता
कच्छ (अजा)विनोद चावड़ानितिशभाई लालन
गांधीनगरअमित शाहसोनल पटेल
अहमदाबाद पूर्वहसमुख भाई पटेलहिम्मत सिंह पटेल
अहमदाबाद पश्चिम (अजा)दिनेश मकवानाभरत मकवाना
सुरेंद्र नगरचंदूभाई शिहोरारुत्विक भाई मकवाना
राजकोटपुरुषोत्तम रुपालापरेश धनानी 
पोरबंदरमनसुख मांडवियाललित वसोया
बनासकंठा डॉ. रेखाबेन चौधरीगेनीबेन ठाकोर
साबरकंठाशोभनाबेन बरैयाडॉ. तुषार चौधरी
जामनगरपूनम माडमजेपी मार्विया
जूनागढ़राजेश चुडासमाहीराभाई जोतवा
अमरेलीभरत भाई सुतारियाजेनीबन ठुम्मर
पाटणभरत सिंह डाभीचंदन जी ठाकोर
भावनगरनिमुबेन बंभानियाउमेश मकवाना
आणंदमितेश पटेलअमित चावड़ा
मेहसाणाहरिभाई पटेलरामजी ठाकोर
खेड़ादेवुसिंह चौहानकालू सिंह डाभी
पंचमहालराजपाल सिंह जाधवगुलाब सिंह चौहान
दाहोद (अजजा)जसवंत सिंह भाभोरप्रभाबेन तवियाद
वडोदराडॉ. हेमांग जोशीजसपाल सिंह पढियार
छोटा उदयपुर (अजजा)जशुभाई भीलू भाई राठवासुखराम राठवा
भरूचमनसुख वसावाचैतर वसावा
बारडोली (अजजा)प्रभुभाई वसावासिद्धार्थ चौधरी
नवसारीसीआर पाटिलनैसदभाई देसाई
वलसाड (अजजा) धवल पटेलअनंतभाई पटेल
सूरतमुकेश दलालमुकेश दलाल

देश भर में 10 लाख 50 हजार मतगणना केंद्र बनाए गए. हर मतगणना केंद्र पर वोटों की गिनती के लिए 14 टेबल लगाए गए थे. लोकसभा चुनाव में 64.20 करोड़ वोट पड़े हैं. मतगणना के काम में 70-80 लाख कर्मचारी लगे हैं. 

ये भी पढ़ें : कश्मीर टु कन्याकुमारी, कौन आगे, देखें LIVE अपडेट्स

ये भी पढ़ें : 542 सीटों पर BJP कितनी आगे-पीछे, क्लिक कर देखें लिस्ट

LIVE UPDATES:

गुजरात के बनासकांठा में कांग्रेस उम्मीदवार मामूली अंतर से आगे

गुजरात के बनासकांठा में कांग्रेस उम्मीदवार गेनीबेन ठाकोर भाजपा प्रत्याशी रेखा चौधरी से 155 वोट के मामूली अंतर से आगे हैं. दो बजे तक के आंकड़ों के अनुसार वह 5,000 वोट के अंतर से आगे हैं.

Lok Sabha Election Results: गांधीनगर सीट पर अमित शाह को विशाल बढ़त

गुजरात की गांधीनगर सीट से अमित शाह को विशाल बढ़त मिल चुकी है. अमित शाह यहां 4 लाख से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं.

Lok Sabha Election Results: गुजरात में इंडिया गठबंधन को निराशा

एक तरफ जहां गुजरात में भारतीय जनता पार्टी का दबदबा फिर से देखने को मिल रहा है. वहीं इंडिया गठबंधन को निराशा ही हाथ लगती दिख रही है. दोपहर तक इंडिया गठबंधन महज 2 सीटों पर आगे चल रहा थी. जबकि भारतीय जनता पार्टी ने 24 सीटों पर बढ़त बना रखी है.

Lok Sabha Election Results: गुजरात के भरूच से आम आदमी पार्टी उम्मीदवार पीछे

गुजरात के भरूच से आम आदमी पार्टी उम्मीदवार चैतर वसावा भी पीछे चल रहे हैं. गुजरात में एक बार फिर से बीजेपी ने बड़ी बढ़त ले ली है.

Lok Sabha Election Results: गुजरात में बीजेपी को 24 सीटों पर बढ़त

गुजरात में भारतीय जनता पार्टी 24 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं इंडिया गठबंधन महज 2 सीट पर आगे है.

Lok Sabha Election Results: राजकोट में बीजेपी उम्मीदवार आगे

गुजरात के राजकोट में बीजेपी उम्मीदवार पुरुषोत्म रुपाला आगे चल रहे हैं.

Lok Sabha Election Results: गुजरात में इंडिया गठबंधन को महज 1 सीट पर बढ़त

गुजरात में इस बार इंडिया गठबंधन को बेहतर प्रदर्शन की आस थी. लेकिन अभी तक के रुझानों में इंडिया गठबंधन ने सिर्फ 1 सीट पर बढ़त बना रखी है. जबकि यहां बीजेपी ने 25 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है. 

Lok Sabha Election Results: गुजरात में बीजेपी 25 सीट पर आगे

लोकसभा चुनाव के परिणाम आज घोषित हो रहे हैं. अभी तक भारतीय जनता पार्टी ने अभी तक 25 सीटों पर बढ़त बना ली है. गुजरात बीजेपी का अभेद किला माना जाता है. यहां की गांधीनगर सीट से अमित शाह भी काफी सीटों से आगे चल रहे हैं. 

Lok Sabha Election Results: गुजरात में इंडिया गठबंधन महज 1 सीट पर आगे

गुजरात में इंडिया गठबंधन ने फिलहाल 1 सीट पर बढ़त बना रखी है. वहीं बीजेपी की विशाल बढ़त 23 सीट तक पहुंच चुकी है.

Lok Sabha Election Results: गुजरात में बीजेपी की 23 सीटों पर बढ़त

गुजरात में 23 सीटों पर बीजेपी ने बढ़त बना ली है. वहीं गांधीनगर सीट से अमित शाह भी आगे चल रहे हैं.

Lok Sabha Election Results: अमित शाह की गांधीनगर सीट से बढ़त बरकरार

गुजरात की गांधीनगर लोकसभा सीट से अमित शाह की बढ़त अभी भी बरकरार है. अमित शाह शुरुआती रुझानों से ही बढ़त बनाए हुए हैं.

Lok Sabha Election Results: गुजरात में 21 सीट पर बीजेपी आगे

लोकसभा चुनाव परिणाम के शुरुआती रुझान में भारतीय जनता पार्टी 21 सीटों पर आगे चल रही है.

Lok Sabha Election Results: शुरुआती रुझानों में गांधीनगर सीट से अमित शाह आगे

लोकसभा चुनाव परिणाम के शुरुआती रुझान में गुजरात की गांधीनगर सीट से अमित शाह आगे चल रहे हैं.

Lok Sabha Election Results: गुजरात में शुरुआती रुझान में बीजेपी को बढ़त

लोकसभा चुनाव परिणा के शुरुआती रुझान में गुजरात में बीजेपी 22 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं इंडिया गठबंधन महज 2 सीट पर.

Lok Sabha Election Results: शुरुआती रुझानों में इंडिया गठबंधन 24 और एनडीए 32 सीटों पर आगे

लोकसभा चुनाव परिणाम के शुरुआती रुझानों में इंडिया गठबंधन 24 पर और एनडीए 32 सीटों पर आगे चल रहा है. 

Lok Sabha Election Results: पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू

Lok Sabha Elections Results 2024: लोकसभा चुनाव के लिए देशभर में मतगणना शुरू हुई. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की जा रही है. 

Lok Sabha Election Results: देशभर में मतगणना शुरू

लोकसभा चुनाव परिणाम आज घोषित हो रहे हैं. मतगणना भी शुरू हो चुकी है. अब से  थोड़ी देर में ही रुझान आने शुरू हो जाएंगे.

गुजरात में भाजपा करेगी क्लीन स्वीप या कांग्रेस और AAP लगा देंगी सेंध?

आज के चुनाव नतीजों के साथ ही ये तय हो जाएगा कि गुजरात में भाजपा इस बार क्लीन स्वीप करेगी या कांग्रेस और AAP अबकी बार बीजेपी का खेल खराब करेगी

गुजरात: लोकसभा चुनाव के लिए मतगणना से पहले आणंद जिले में स्ट्रांग रूम खोला जा रहा है. 

सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी शुूरू

सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी. इसके बाद ईवीएम के वोटों की गिनती होगी. देश भर में 10 लाख 50 हजार मतगणना केंद्र बनाए गए हैं.

लोकसभा चुनाव के नतीजे आज घोषित हो रहे हैं, वोटों की गिनती 8 बजे शुरू हो जाएगी.

महज कुछ घंटे में शुरू हो जाएगी गिनती

वोटों की गिनती 8 बजे से शुरू होने वाली है. चुनाव आयोग ने इसके लिए बेहतरीन इंतजाम किया है. वहीं राजनीतिक दलों ने भी खास तैयारी की है. 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com