विज्ञापन
This Article is From Nov 01, 2022

मोरबी ब्रिज दुर्घटना : अस्‍पताल पहुंचे पीएम मोदी, हादसे के घायलों से की मुलाकात

पीएम ने गुजरात के मोरबी में पुल हादसे वाली जगह का दौरा किया है. इस दौरान उन्होंने घटना वाले दिन को लेकर अधिकारियों से बात भी की.

पीएम मोदी ने अस्‍पताल पहुंचे मोरबी ब्रिज हादसे में घायल लोगों और उनके परिजनों से मुलाकात की

मोरबी (गुजरात):

Gujarat bridge collapse: पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार को मोरबी ब्रिज हादसे में घायल लोगों से मिलने के लिए अस्‍पताल पहुंचे. उन्‍होंने हादसे से प्रभावित लोगों से मुलाकात की. पीएम ने गुजरात के मोरबी में पुल हादसे वाली जगह का दौरा किया है. इस दौरान उन्होंने घटना वाले दिन को लेकर अधिकारियों से बात भी की. बता दें कि रविवार की शाम मोरबी में हुए पुल हादसे में 130 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी.

मोरबी का दौरा करने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने हादसे के बाद की स्थिति की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक भी की. बता दें, अंग्रेजों के जमाने का यह पुल, जिसे कई महीने की मरम्मत के बाद खोला गया था. बीते रविवार को टूट गया था. इस घटना में 47 बच्चों समेत 130 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. जानकारी के अनुसार, जिस समय यह पुल टूटा था उस समय उस पर 500 से ज्यादा लोग सवार थे. जबकि इस पुल की क्षमता महज 125 लोगों के भार उठाने की थी.

हादसे को लेकर विपक्ष ने गुजरात में सत्‍तारूढ़ बीजेपी पर निशाना साधा है.  विपक्षी पार्टियों कांग्रेस और AAP ने राज्‍य में दो दशक से अधिक समय से सत्‍ता पर काबिज बीजेपी और पीएम मोदी से इस बात का जवाब मांगा है कि आखिरकार काम को प्रमाणित किए बिना समय से पहले पुल को फिर से कैसे शुरू कर दिया गया?

सूत्रों ने बताया कि ओरेवा ग्रुप की ओर से कराए गए सात माह के नवीनीकरण काम के दौरान ब्रिज के कुछ पुराने केबल्‍स को नहीं बदला गया. यह ब्रिज नवीनीकरण कार्य के लिए मार्च माह से बंद था और इसे पिछले हफ्ते ही फिर से खोला गया. इसके 12 से 17 रुपये के टिकट बेचे गए लेकिन ब्रिज चार दिन बाद ही धराशायी हो गया.मामले में पुलिस ने अब तक नौ लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें ज्यादातर कंपनी के कर्मचारी हैं. पुलिस ने एफआईआर में में कहा है कि ब्रिज को निर्धारित समय से पहले फिर से खोलना “गंभीर रूप से गैर जिम्मेदार और लापरवाहीपूर्ण व्‍यवहार” था.

* "गुजरात के CM तुरंत दे 'इस्तीफा', राज्य में हो चुनाव": मोरबी हादसे पर अरविंद केजरीवाल का बयान
* "अब इसको बढ़ावा देना..."; विलय की अटकलों के बीच तेजस्वी की ओर इशारा कर बोले नीतीश

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: