विज्ञापन
Story ProgressBack

ग्राउंड रिपोर्ट : झारखंड का वो स्कूल जहां से NEET-UG का पेपर हुआ लीक! जानें कैसे 'अभेद्य' सुरक्षा में लगी सेंध

पेपर लीक में इंटर स्टेट गैंग काम कर रहा था. बिहार की आर्थिक अपराध शाखा ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि नीट के पेपर 30 से 40 लाख रुपये में बेचे गए.

Read Time: 4 mins
ग्राउंड रिपोर्ट : झारखंड का वो स्कूल जहां से NEET-UG का पेपर हुआ लीक! जानें कैसे 'अभेद्य' सुरक्षा में लगी सेंध
नई दिल्ली:

नीट (NEET-UG) पेपर लीक मामले की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. जांच का दायरा बिहार, झारखंड, यूपी, गुजरात, महाराष्ट्र सहित कई राज्यों तक फैल गया है. बिहार आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) अपनी जांच में झारखंड के हजारीबाग के उस स्कूल तक पहुंचा, जहां उस परीक्षा केंद्र को अलॉट किया गया, वो जला हुआ बुकलेट नंबर 6136488 बरामद हुआ.

जांच में ये बात सामने आयी है कि झारखंड के हजारीबाग के ओएसिस स्कूल से ही पेपर लीक हुआ था. हजारीबाग में परीक्षा के पांच केंद्र थे, इनमें से एक ओएसिस स्कूल भी था, जिसकी जांच ईओयू ने की थी.

Latest and Breaking News on NDTV
ईओयू ने प्रश्नपत्र की पैकेजिंग में गड़बड़ी देखी, जो पैकेजिंग से छेड़छाड़ की पुष्टि कर रहे थे. प्रश्न पत्र सात परत वाली पैकेजिंग में भेजे जाते हैं. इसकी आखिरी यानी सातवीं परत में छेड़छाड़ देखने को मिली. ईओयू ने देखा कि कमजोर कड़ी, जहां संभवतः टेम्परिंग हो सकती थी, वो कूरियर सेवा है. कूरियर सेवा पैकेज को बहुत लापरवाही से संभालती है.

प्रश्न पत्र विक्रेता वाहन (नेटवर्क वाहन) पर रांची से हज़ारीबाग तक लाए गए थे और उस वाहन को केवल एक चालक चला रहा था, उसके साथ कोई अन्य व्यक्ति नहीं था. इसके बाद प्रश्नपत्र वाले बॉक्स को ब्लू डॉट कूरियर के हजारीबाग कार्यालय में फेंक दिया गया.

Latest and Breaking News on NDTV

फिर प्रश्नपत्र परीक्षा से दो दिन पहले यानी 3 तारीख को ई-रिक्शा के माध्यम से बैंक भेजा गया, ये इतने महत्वपूर्ण दस्तावेज को ले जाने का बेहद असुरक्षित तरीका था.

ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. एहसानुल हक ने दावा किया कि जांच एजेंसियां ​​एसओपी से संतुष्ट थीं, जिसके बाद बैंक और स्कूल आए और ये कूरियर एजेंसी है, जो जांच के दायरे में है.

शिक्षा माफिया का ये पूरा रैकेट झारखंड से लेकर बिहार तक फैला हुआ है. पेपर रांची से हजारीबाग के बीच लीक हुआ, फिर पटना गया और वहां बंटा. पेपर लीक में इंटर स्टेट गैंग काम कर रहा था. बिहार की आर्थिक अपराध शाखा ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि नीट के पेपर 30-40 लाख रुपये में बेचे गए. ये पेपर 34 दूसरे उम्‍मीदवारों को दिए गए.

पटना पुलिस को सबसे पहले 5 मई को इस गड़बड़ी की जानकारी मिली थी. पुलिस को झारखंड नंबर की डस्टर कार में सवार लोगों की जानकारी मिली थी, ये लोग परीक्षा केंद्र के आसपास मंडरा रहे थे. पुलिस नेकार को बेली रोड पर पकड़ा था और उससे तीन लोग सिकंदर यादवेंदु, अखिलेश कुमार और बिट्टू कुमार पकड़े गए थे. कार से चार उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड भी मिले.

Latest and Breaking News on NDTV

इस मामले की 17 मई को EOU ने जांच शुरू की थी. EOU को नीट यूजी का एक अधजला पेपर भी मिला था और पेपर का बुकलेट नंबर 6136488 था. पुलिस को मिले बुकलेट में 68 सवाल दिख रहे थे और ये सभी 68 सवाल ऑरिजनल पेपर से मेल खा रहे थे. इस मामले में बिहार EOU ने शिक्षा मंत्रालय को रिपोर्ट सौंपी है.

केंद्र ने पेपर लीक की जांच सीबीआई को सौंपी
पेपर लीक मामले में CBI ने भी FIR दर्ज कर ली है. सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार CBI ने विभिन्‍न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. केंद्र सरकार ने नीट यूजी परीक्षा में धांधली के आरोपों को बेहद गंभीरता से लेते हुए इस मामले की जांच CBI को सौंप दी थी. वहीं सरकार ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के प्रमुख को भी पद से हटा दिया था. साथ ही नीट-पीजी प्रवेश परीक्षा के लिए होने वाले एग्‍जाम को भी स्‍थगित कर दिया गया.

Latest and Breaking News on NDTV
NEET-UG पेपर लीक की जांच में अब तक जिस तरीके से खुलासे हो रहे हैं और चौंकाने वाले तथ्य सामने आ रहे हैं, उससे तो अब ऐसा लगता है कि इस मामले में जैसे-जैसे खुलासे की ओर नजदीकियां बढ़ेंगी तो झारखंड के भी कई सफेदपोश इस काले करतूत में बेनकाब हो सकते हैं.

परीक्षाओं में गड़बड़ियों से छात्र और अभिभावकों पर प्रतिकूल प्रभाव
पेपर लीक और परीक्षाओं में लगातार गड़बड़ियां सामने आने से ना केवल विद्यार्थियों में बल्कि अभिभावकों में भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. नीट जैसी परीक्षा में भी अगर प्रश्न पत्र लीक जैसे मामले सामने आने लगे, तो सीधा असर छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य पर भी होगा. शिक्षा माफिया के जरिए पैसे वालों का बोलबाला हो जाएगा और अच्छी प्रतिभाओं को उनका स्थान नहीं मिल पाएगा, जो देश के हित में भी नुकसानदेह साबित होगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
कोई डूबा, कोई फंसा, कोई तैरा... दिल्ली पर आज क्या-क्या गुजरी, ये तस्वीरें बता रहीं पूरी कहानी
ग्राउंड रिपोर्ट : झारखंड का वो स्कूल जहां से NEET-UG का पेपर हुआ लीक! जानें कैसे 'अभेद्य' सुरक्षा में लगी सेंध
अगर हाई कोर्ट से चूक हुई, तो हम उसे दोहराएं?... जानिए केजरीवाल के वकील सिंघवी से यह क्यों बोला सुप्रीम कोर्ट
Next Article
अगर हाई कोर्ट से चूक हुई, तो हम उसे दोहराएं?... जानिए केजरीवाल के वकील सिंघवी से यह क्यों बोला सुप्रीम कोर्ट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;