छत्तीसगढ़ के बस्तर में दिनों जमकर बारिश हो रही है. इस कारण बस्तर के नदी नाले उफान पर हैं. कई गांव जलमग्न भी हो गए हैं. ऐसी विषम परिस्थितियों के बीच भी बस्तर के जंगलों में नक्सलियों के खिलाफ लगातार ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं. बस्तर में माओवाद से लड़ने लगभग 55 हजार जवानों को तैनात किया गया है.
ये जवान लगातार विषम परिस्थितियों के बावजूद जंगलों में दिन रात तैनात रहते हैं. ऐसे में एनडीटीवी की टीम ने एक रात जवानों के साथ भारी बारिश के बीच जंगलों में बिताया. बस्तर के जंगलों में जवानों को नक्सली हमले के साथ भौगोलिक परिस्थितियों का सामना भी करना पड़ता है, जिसमें ऊंची-नीची पहाड़ियां, घने जंगल के साथ साथ जहरीले जीव जंतु भी होते हैं.
हमारे जुझारू साथी @ranutiwari_17 जो @BastarTalkies के इकलौते हीरो हैं वो बता रहे हैं कि कैसे बस्तर में जमकर बारिश हो रही है, नदी नाले उफान पर हैं ऐसी विषम परिस्थितियों में भी 55000 जवान नक्सलियों से लोहा ले रहे हैं चुनौती,बीमारी,सांप-बिच्छू की भी है @ndtvindia pic.twitter.com/MceAFHyfnV
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) August 21, 2022
एनडीटीवी की टीम ने जब जवानों से इस संबंध में बात की कि वे इन कठिन परिस्थितियों के बीच बस्तर के जंगलों में ड्यूटी करते हैं तो उन्होंने कहा, " अब हमें आदत हो गई है. इसकी पूरी ट्रेनिंग दी जाती है. बारिश की वजह से सांप और कीड़े मकोड़ो का खतरा होता है. साथ ही माओवादियों का भी खतरा होता है. हर एक तरफ नजर रखना होता है. ताकि किसी भी घटना से बचा जा सके." (विकास तिवारी की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें -
राहुल की 'ना' के बाद गांधी परिवार से बाहर पार्टी अध्यक्ष की तलाश में कांग्रेस : सूत्र
भगत सिंह के नाम से जाना जाएगा चंडीगढ़ हवाई अड्डा, पंजाब और हरियाणा सरकार हुईं सहम
VIDEO: नई तरह की सामग्री कैसे फैशन उद्योग का भविष्य बदल रही है ?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं