विज्ञापन
18 minutes ago
नई दिल्‍ली:

गोवा अग्निकांड के अरोपियों लूथरा ब्रदर्स को दिल्‍ली कोर्ट से राहत नहीं मिली है. सौरभ और गौरव लूथरा की ट्रांजिट अग्रिम जमानत पर आज सुनवाई होगी. इधर, इंडिगो फ्लाइट संकट पर सीईओ के बाद इंडिगो के चेयरमैन ने भी माफी मांगी है और कहा है कि इस दिक्कत की जड़ तक जाएंगे. केरल स्थानीय चुनाव का दूसरा चरण है. संसद से सड़क तक एसआईआर पर धमासान जारी है. SIR पर चुनाव आयोग की आज बैठक होनी है. पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी एसआईआर का विरोध कर रही हैं और इस मुद्दे पर सीमावर्ती जिले नदिया में एक जनसभा को संबोधित करेंगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शाम 6:30 बजे अपने आवास पर भाजपा सांसदों के लिए डिनर का आयोजन किया है. यह बिहार चुनाव में पार्टी की जीत के बाद बीजेपी की पहली ऐसी सभा होगी. यह बैठक राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण समय पर हो रही है, क्योंकि भाजपा कई राज्यों में व्यस्त चुनावी वर्ष के लिए तैयार हो रही है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज और कल मणिपुर के दौरे पर हैं.

Breaking News LIVE...

नाशिक के कॉलेज रोड इलाके में वड़ापाव की दुकान में आग, इलाके में दहशत

महाराष्‍ट्र के नाशिक के कॉलेज रोड इलाके में स्थित एक वड़ापाव दुकान में देर रात भीषण आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते पास की तीन दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया. धुएं के गुबार से पूरे इलाके में डर और अफरातफरी का माहौल बन गया. फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीमों ने मौके पर पहुँचकर आग बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत की. लगभग 40 मिनट की लगातार कोशिशों के बाद आग पर काबू पाया गया. आग लगने की वजह फिलहाल साफ नहीं है, लेकिन राहत की बात यह है कि इस हादसे में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ. हालांकि, आर्थिक नुकसान काफी बड़े स्तर पर हुआ है.

मुंबई से सटे विरार में इमारत के स्लैब का कठड़ा ढहा

मुंबई के विरार पश्चिम के विराट नगर इलाके में आदिनाथ बिल्डिंग में मंगलवार रात बड़ा हादसा होने से टल गया. पैसेज के ऊपर बना सुरक्षा-दीवार का स्लैब और कठड़ा अचानक रात करीब आठ बजे भरभराकर गिर गया। गिरा हुआ हिस्सा सीधे नीचे स्थित एक दुकान पर आ गिरा. सौभाग्य से इस दुर्घटना में किसी के हताहत या घायल होने की जानकारी नहीं मिली है. घटना की सूचना मिलते ही बोलींज पुलिस और वसई-विरार नगरपालिका का अग्निशमन दल मौके पर पहुंचा और इमारत में रहने वाले नागरिकों को एहतियातन सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया. वसई-विरार नगर निगम के आयुक्त मनोजकुमार पवार ने बताया कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सोसाइटी के रहिवासियों को फिलहाल इमारत खाली करने के निर्देश दिए जा रहे हैं. मामले की जांच जारी है.

महाराष्‍ट्र के जालना में मामूली घटना के बाद बढ़ा विवाद, 1 हालत नाजुक

महाराष्‍ट्र के जालना में भोकरदन नाका पुलिस चौकी के ठीक सामने एक सनसनीखेज़ हमला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, बाइक का एक गाड़ी से मामूली कट लगने को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. देखते ही देखते 10 से 15 लोगों के एक गुट ने तीन सगे भाइयों पर लाठियों और डंडों से बेरहमी से हमला कर दिया. हमले में तीनों भाई गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इनमें से एक की हालत बेहद नाज़ुक बताई जा रही है और उसका इलाज अस्पताल में जारी है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शहर में दहशत का माहौल फैल गया है.

गोवा अग्निकांड के अरोपियों लुथरा ब्रदर्स के पासपोर्ट को गोवा पुलिस की पहल पर सस्‍पेंड

गोवा अग्निकांड के अरोपियों लुथरा ब्रदर्स के पासपोर्ट को गोवा पुलिस की पहल पर सस्‍पेंड कर दिया गया है. भारत सरकार का लूथरा बंधुओं के ख़िलाफ ये सख़्त एक्शन लिया गया है. अब प्रशासन का अगला कदम पासपोर्ट रद्द करने का होगा. किसी का पासपोर्ट सस्पेंड करने का मतलब है कि उस शख्स का पासपोर्ट अस्थायी रूप से अमान्य कर दिया गया है, जिससे वह विदेश यात्रा नहीं कर सकता, भले ही वह उसके पासपोर्ट हो, यह अक्सर आपराधिक मामलों और गंभीर कारणों से होता है और इसे फिर से एक्टिव करवाने के लिए कानूनी प्रक्रिया या शर्तों को पूरा करना पड़ता है.

3.5 करोड़ के पुराने 500-1000 के नोटों की हो रही थी अदला बदली

दिल्‍ली में पुराने नोट खरीदने वाले वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पुराने 500 और 1000 के नोटों का बड़ा जखीरा बरामद किया है. कुल 3.5 करोड़ रुपये से ज़्यादा के बंद हो चुके नोट पकड़े गए हैं. इस मामले में चार लोगों हर्ष, टेक चंद्र ठाकुर, लक्ष्‍य और विपिन कुमार को मौके से गिरफ्तार किया गया है. ये लोग पुराने नोट बदलने का झांसा देकर लोगों को ठगते थे. इन्‍होंने माना कि वह जानते थे कि वह अवैध तरीके से नोट की अदला-बदली कर रहे थे.

सदर बाज़ार में आग

सदर बाज़ार इलाके में आग लगने की घटना सामने आई है, मौके पर 4 फायर टेंडर मौजूद हैं.

वे दुनिया को गाली दे रही... RSS नेता का प्रियंका गांधी पर हमला

आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार ने कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के बयान पर कहा, 'नरेंद्र मोदी को दुनिया के देशों ने अपने देश का सर्वोच्च सम्मान दिया है. प्रियंका गांधी का बयान बहुत ही निरर्थक है. वे दुनिया के देशों की पसंद को गलत ठहरा रही हैं. वे दुनिया को गाली दे रही हैं. कभी-कभी वे(प्रियंका गांधी) नरेंद्र मोदी, भाजपा या सरकार का अपमान करने के लिए दुनिया को भी गाली देने लगते हैं. संविधान के विरुद्ध आचरण करते हैं.'

यूपी में SIR के लिए दो सप्ताह के विस्तार का अनुरोध

उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिनवा ने बुधवार को कहा कि राज्य ने निर्वाचन आयोग से मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को पूरा करने के लिए दो और सप्ताह का समय देने का अनुरोध किया है. रिनवा ने कहा कि यह विस्तार इसलिए मांगा गया ताकि जिला चुनाव अधिकारी मृत मतदाताओं, दूसरे स्थानों पर स्थानांतरित हो चुके मतदाताओं और लापता मतदाताओं के नाम दोबारा सत्यापित कर सकें. उनके अनुसार, अब तक 99.24 प्रतिशत जनगणना प्रपत्रों का डिजिटलीकरण हो चुका है.

नेतन्याहू और प्रधानमंत्री मोदी की मुलाकात ‘बहुत जल्द’- इजराइली पीएमओ

इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार को अपने भारतीय समकक्ष नरेन्द्र मोदी से बात की और दोनों नेता 'बहुत जल्द मिलने पर सहमत हुए'. इजराइली प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में नेतन्याहू और मोदी के बीच टेलीफोन पर हुई बातचीत के बारे में जानकारी साझा करते हुए कहा, 'इस बातचीत के अंत में, दोनों नेता बहुत जल्द मिलने पर सहमत हुए.' रणनीतिक साझेदारों द्वारा मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर हस्ताक्षर करने के की प्रक्रिया को गति देने के लिये पर्यटन मंत्री हैम काट्ज, अर्थव्यवस्था और उद्योग मंत्री नीर बरकत, कृषि और खाद्य सुरक्षा मंत्री एवी डाइचर, और वित्त मंत्री बेजेलेल स्मोट्रिच ने इस साल की शुरुआत में भारत का दौरा किया था.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com