विज्ञापन
This Article is From May 11, 2022

"एक साल के भीतर पोता या पोती दो, वरना 5 करोड़ हर्जाना दो" : अपने ही बेटा-बहू के खिलाफ किया केस

एएनआई के अनुसार, पोते/पोती को लेकर इनकी चाहत इस कदर है कि वे अपने बेटे और बहू पर एक साल के अंदर पोता या पांच करोड़ रुपये के मुआवजे का केस कर रहे हैं.

"एक साल के भीतर पोता या पोती दो, वरना 5 करोड़ हर्जाना दो" : अपने ही बेटा-बहू के खिलाफ किया केस
उत्‍तराखंड राज्‍य में एक बुजुर्ग दंपति ने अपने बेटे पर केस किया है
नई दिल्‍ली:

उत्‍तराखंड राज्‍य में एक बुजुर्ग दंपति की ओर से पोते/पोती के लिए अपने बेटे पर मुकदमा करने का अजीबोगरीब मामला सामने आया है. एसआर प्रसाद ने उत्‍तराखंड की एक कोर्ट में कहा, 'हम सिर्फ एक grandchild (पोता/पोती) चाहते हैं.' समाचार एजेंसी, एएनआई के अनुसार, पोते को लेकर इनकी चाहत इस कदर है कि वे अपने बेटे और बहू पर एक साल के अंदर पोता या पांच करोड़ रुपये के हर्जाने का केस कर रहे हैं.

प्रसाद ने कहा कि बेटे को शिक्षा और अमेरिका में उसकी ट्रेनिंग के लिए के लिए पैसों का इंतजाम करने के बाद उनके पास कोई भी राशि शेष नहीं बची है. एएनआई ने प्रसाद के हवाले से कहा, 'हमने पोते-पोतियों की उम्‍मीद में बेटे की 2016 में शादी की थी. पोता हो या पोती, हमें इसकी परवाह नहीं. हम केवल 'बच्‍चा' चाहते थे.'

उन्‍होंने कहा, 'मैंने बेटे को अपनी सारी राशि दे दी, उसे अमेरिका में ट्रेनिंग कराई. अब मेरे पास पैसे नहीं है. हमने घर बनाने के लिए भी बैंक से लोन लिया है. हम आर्थिक और निजी तौर पर परेशानियों का सामना कर रहे हैं. हमने अपनी याचिका में बेटे-बहू, प्रत्‍येक से ढाई करोड़ रुपये की मांग की है.'

प्रसाद के वकील ने उनके बेटे के खिलाफ याचिका में कहा है कि यह केस समाज की कड़वी सच्‍चाई को दर्शाता है. "हम अपने बच्‍चों पर निवेश करके उन्‍हें अच्‍छी कंपनी में काम करने लायक बनाते हैं. बच्‍चों की अपनी माता पिता की मूल वित्‍तीय जिम्‍मेदारी होती है. माता-पिता ने या तो एक साल में पोते/पोती या पांच करोड़ रुपये (बेटे-बहू से ढाई-ढाई करोड़ रुपये ) के हर्जाने की मांग की है."

- ये भी पढ़ें -

* हिमाचल विधानसभा पर खालिस्तानी झंडा लगाने के केस में पहली गिरफ्तारी, एक शख्स फरार
* CM ममता बनर्जी को सम्मानित किए जाने के विरोध में लेखिका ने लौटाया पुरस्कार, कह दी बड़ी बात
* मध्य प्रदेश : खच्चर ढो रहे हैं पानी, जानें गहराता 'पेयजल संकट' कैसे बन रहा विवाह में रोड़ा

"कोई नया केस दर्ज करना ठीक नहीं होगा": राजद्रोह केस पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: