विज्ञापन

बिगड़ते रिश्ते और आरोपों की बौछार... जानें गैंगस्टर वीरेंद्र चारण और रोहित गोदारा के बीच दरार कहानी

वीरेंद्र चारण का नाम बीकानेर और श्रीगंगानगर के कुछ इलाकों में तेजी से उभरते गैंगस्टर के रूप में सामने आया था. वह कथित रूप से रोहित गोदारा गिरोह का हिस्सा था.

बिगड़ते रिश्ते और आरोपों की बौछार... जानें गैंगस्टर वीरेंद्र चारण और रोहित गोदारा के बीच दरार कहानी
  • वीरेंद्र चारण और रोहित गोदारा, जो पहले एक ही गैंग के सदस्य माने जाते थे, अब एक-दूसरे के खिलाफ गंभीर आरोप लगा रहे हैं।
  • वीरेंद्र चारण पर रोहित गोदारा गैंग के पैसे खाने, सदस्यों को भड़काने और वेश्यावृत्ति में लिप्त होने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
  • वीरेंद्र चारण ने रोहित गोदारा पर बलात्कार का आरोप लगाया है और दावा किया है कि रोहित पहले भी इस मामले में जेल जा चुका है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

रोहित गोदारा और वीरेंद्र चारण दो नाम जो अब तक एक ही गैंग की रीढ़ माने जाते थे. आज एक-दूसरे के खिलाफ जहर उगल रहे हैं. इन दोनों के बीच बढ़ती दुश्मनी और एक-दूसरे पर लगाए गए सनसनीखेज आरोपों ने न केवल इनकी आपराधिक गतिविधियों पर नई बहस छेड़ दी है, बल्कि पूरे उत्तर-पश्चिम भारत के आपराधिक जगत में हलचल पैदा कर दी है.

वीरेंद्र चारण का नाम बीकानेर और श्रीगंगानगर के कुछ इलाकों में तेजी से उभरते गैंगस्टर के रूप में सामने आया था. वह कथित रूप से रोहित गोदारा गिरोह का हिस्सा था. एक ऐसा गिरोह जो राजस्थान, हरियाणा और पंजाब में अपनी दबंगई और फिरौती, सुपारी, अवैध हथियारों और ड्रग्स से जुड़ी गतिविधियों के लिए कुख्यात है.

गैंग का सदस्य रहते हुए वीरेंद्र चारण ने कई ऑपरेशनों में भूमिका निभाई. जेल के अंदर और बाहर, उसकी मौजूदगी और नेटवर्क का इस्तेमाल रोहित गोदारा गैंग करता रहा. वीरेंद्र को अक्सर "भरोसेमंद सिपाही" के तौर पर देखा जाता था. वीरेंद्र चारण पर रोहित गोदारा के कहने पर सुखदेव गोगामेडी की हत्या का आरोप है. चारण हत्या के बाद ही दुबई भाग गया था. लेकिन हाल ही में लारेंस और गोल्डी बराड़ गैंग के बीच दरार की खबरों के बीच अब इनके लिए काम करने वाले भी अलग अलग हो रहे हैं.

बिगड़ते रिश्ते और आरोपों की बौछार

फेसबुक पर किए गए पोस्ट्स ने इन दोनों के रिश्ते की सच्चाई सबके सामने रख दी. रोहित गोदारा ने अपनी पोस्ट में वीरेंद्र चारण को गैंग से निकालने की घोषणा की. उसने आरोप लगाया कि वीरेंद्र न केवल गैंग के पैसे खा गया, बल्कि साथियों को भड़काया. जेल में भेजे गए लोगों की मदद नहीं की और यहां तक कि संगठन के नाम पर वेश्यावृत्ति जैसे कामों में भी लिप्त रहा.

सबसे गंभीर आरोपों में से एक यह भी था कि वीरेंद्र चारण ने गैंग के कुछ सदस्यों की बहनों-बेटियों के साथ अभद्र व्यवहार किया और गलत नजरों से देखा. रोहित ने लिखा, “अब से जो भी आदमी इसको हमारे नाम से पैसे देगा या साथ देगा, वो हमारा दुश्मन माना जाएगा.”

वीरेंद्र चारण का पलटवार
इस बयान के तुरंत बाद वीरेंद्र चारण की ओर से एक कड़ा और भावनात्मक पलटवार सामने आया. उसने न केवल रोहित गोदारा को बलात्कारी बताया, बल्कि दावा किया कि वह पहले धारा 376 के मामले में जेल जा चुका है. वीरेंद्र का कहना है कि रोहित गोदारा क्षत्रिय होते हुए भी किसी की बहन-बेटी नहीं छोड़ता चाहे वह गैंग का आदमी हो, दुश्मन हो या कोई प्रशासनिक अधिकारी.

वीरेंद्र ने दावा किया कि जब उसने रोहित की "गलत चीजों" का विरोध किया और उसकी हरकतों का खुलासा करने की धमकी दी, तो जवाब में फेक पोस्ट्स फैलाई गईं. उसने अन्य लोगों से अपील की कि वे रोहित गोदारा जैसे "अस्तीन के सांप" से सतर्क रहें, क्योंकि यह गंदगी कभी भी उनके घर तक पहुंच सकती है.

गैंगवार का नया मोड़
इन खुलासों ने केवल व्यक्तिगत दुश्मनी को उजागर नहीं किया है, बल्कि गिरोह के भीतर चल रही अंदरूनी राजनीति को भी सामने ला दिया है. हैशटैग्स के जरिए जिन अन्य कुख्यात गैंगों का नाम इस पोस्ट में लिया गया  जैसे #monu_group_bikaner, #gogi_group, #AP_group, #tinu_haryana, #kala_rana और #Amarjeet_Bishnoi — उनसे संकेत मिलता है कि यह विवाद केवल व्यक्तिगत स्तर तक सीमित नहीं है, बल्कि बड़े गैंग-गठजोड़ और प्रभुत्व की लड़ाई का हिस्सा है.

गैंगस्टर वीरेंद्र चारण और रोहित गोदारा की दोस्ती की कहानी अब दुश्मनी के रंग में रंग चुकी है. सोशल मीडिया पर खुले आम ऐसे आरोप-प्रत्यारोप केवल आपराधिक नेटवर्क की अंदरूनी सच्चाइयों को उजागर करते हैं, बल्कि यह भी बताते हैं कि इन गिरोहों के बीच आपसी विश्वास कितना खोखला और अस्थायी होता है.

जहां एक ओर रोहित गोदारा वीरेंद्र को गद्दार और धोखेबाज बता रहा है, वहीं दूसरी ओर वीरेंद्र रोहित को बलात्कारी और ठरकी कहकर निशाना बना रहा है. इस जंग के अगले अध्याय में क्या होगा? यह कानून के दायरे में आएगा या किसी और गैंगवार में तब्दील होगा यह देखने वाली बात होगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com