विज्ञापन
2 hours ago

India vs Japan, Asia Cup 2025 Highlights: भारत ने राजगीर में हो रहे हॉकी एशिया कप 2025 में रविवार को पूल ए के मुकाबले में जापान को 3-2 से हराकर टूर्नामेंट की दूसरी जीत दर्ज की है. भारत ने पहले क्वार्टर में 2-0 की बढ़त बना ली थी. मनदीप ने पहले फील्ड गोल किया. इसके बाद हरमनप्रीत ने पेनल्टी पर गोल किया.दूसरे क्वार्टर में कोई गोल नहीं हुआ. लेकिन फिर तीसरे क्वार्टर की शुरुआत में ही जापान ने गोल करके कमबैक का प्रयास किया. हालांकि, तीसरे क्वार्टर के आखिरी पलों में हरमनप्रीत ने गोल करके भारत की बढ़त 3-1 कर दी. जापान ने आखिरी क्वार्टर में गोल किया. लेकिन आखिर में भारत जीत दर्ज करने में सफल हुई. भारत ने अपने अभियान की शुरुआत चीन पर जीत के साथ की, कप्तान हरमनप्रीत सिंह की हैट्रिक की बदौलत रोमांचक मुकाबले में 4-3 से जीत हासिल की.

India vs Japan Highlights, Hockey Asia Cup 2025, straight from Rajgir, Bihar:

India vs Japan Live Updates: भारत जीता

और हूटर बज गया और टीम इंडिया ने राजगीर में हो रहे हॉकी एशिया कप 2025 में अपनी दूसरी जीत दर्ज की है. भारत ने पूल ए के मैच में जापान को 3-2 से हराया.

India vs Japan Hockey Live Updates: हरमनप्रीत सिंह को येल्लो कार्ड

हरमनप्रीत सिंह को येल्लो कार्ड मिला है. आखिरी के मिनटों में भारतीय टीम बिना कप्तान के होगी. भारत को आखिरी मिनट में बचाव करना होगा. क्या जापान यहां की परिस्थितियों को उलट सकता है?

India vs Japan Live Updates:जापान का गोल

सिर्फ दो मिनट से कम का खेल बाकी है और जापान ने गोल किया है. सूरज इस बार चूक गए. जापान का दूसरा गोल. कावाबे ने गोल किया है.बेसलाइन के गेंद को क्रॉस करने से पहले गेंद को ट्रैप किया. जरमनप्रीत को आसानी से होल्ड किया और कॉर्नर पर मार दिया. जापान का दूसरा गोल.

India vs Japan Hockey Live: जापान पेनल्टी पर चूका

जापान पेनल्टी पर चूका. दो रिटेक मिले और जापान चूका. इसके बाद भारत का काउंटर अटैक हुआ. लेकिन टीम इंडिया गोल से चूक गई.

India vs Japan Hockey Live Updates: जापान को पेनल्टी कॉर्नर

स्टिक टैकल के लिए जापान को पेनल्टी कॉर्नर मिला है. भारतीय कप्तान हरमनप्रीत ने रिव्यू लिया. लेकिन सुमित का स्टिक टैकल था. ऐसे में पेनल्टी कॉर्नर मिला है जापान को और भारत ने अपना रिव्यू गंवाया. 

India vs Japan Live Updates:

भारतीय डिफेंस ने सर्कल के अंदर शानदार बचाव किया. उसके बाद उनका काउंटर अटैक. भारत ने जापान के सर्कल के अंदर एंट्री लीय लेकिन गोल से चूक गए. भारत की कोशिश गोल की है.

India vs Japan Hockey Live: आखिरी के पांच मिनट

आखिरी के पांच मिनट बचे हैं. भारत की कोशिश गेंद की पोजेशन अपने पास रखने की होगी. जापान की कोशिश गोल की है. भारत जीत दर्ज करते ही अंक तालिका में टॉप पर पहुंच जाएगा.

India vs Japan Live Updates:

ड्रैगफ्लिक को कोने की ओर मारा गया और सूरज ने अपने बाएं पैर को फैलाकर उसे बचाने का शानदार प्रदर्शन किया. गेंद उछली और जापान ने इसे फिर से गोल की तरफ मारा. यामाजाकी ने नेट की ओर लक्ष्य किया, जहां सूरज ने सबसे आश्चर्यजनक बचाव किया. यामाजाकी को यकीन नहीं हो रहा है.

India vs Japan Hockey Live Updates: जापान को पेनल्टी

जापान को पेनल्टी मिला है. सूरज करकेरा अंतिम क्वार्टर के लिए गोलकीपर है. यामाजाकी ने लाइन से नीचे ड्रिबल किया और सुमित ने उसे रोक दिया, अंपायर ने भारतीय डिफेंडर को जानबूझकर इसे खेलने का फैसला सुनाया, जिसके वजह से जापान को पेनल्टी कॉर्नर मिला है.

India vs Japan Hockey Live Updates: आखिरी क्वार्टर का खेल शुरू

आखिरी क्वार्टर का खेल  शुरू हो चुका है. भारत की कोशिश अपनी बढ़त को बढ़ाने पर होगी. अगर स्कोरलाइन यही रहती है तो भारत को कोई दिक्कत नहीं होगी. 

India vs Japan Hockey Live Updates: तीसरे क्वार्टर के बाद भारत 3-1 से आगे

हरमनप्रीत ने गोल किया. भारत अब 3-1 से आगे है. तीसरे क्वार्टर के खत्म होते होते भारत फिर बढ़त पर. ड्रैगफ्लिक को बेहतरीन तरीके से पकड़ा. और उसे कीपर के पैरों से होते हुए नेट में भेजा.

India vs Japan Hockey Live: भारत के पास पेनल्टी कॉर्नर है

भारत के पास पेनल्टी कॉर्नर है. तीसरे क्वार्टर का खेल समाप्त होने से पहले हूटर बज गया है. भारत के पास गोल का मौका है.

India vs Japan Hockey Live:

भारत के राज कुमार पाल को 2 मिनट के लिए बाहर जाना होगा. उन्हें ग्रीन कार्ड को मिला है. भारत अब 10 खिलाड़ियों के साथ है.

India vs Japan Live Updates:

पास-पास-पास..इंटेक्ट. पास...पास...पास..इंटेक्ट. बीते कुछ मिनटों से यही चल रहा है. तीसरे क्वार्टर में जापान का कमबैक हुआ है. लेकिन उसके बाद से अधिक एक्शन नहीं दिखा है. सर्कल पेनिट्रेशन अधिक नहीं है.

India vs Japan Hockey Live Updates: जापान का गोल

इस बार जापान ने गोल किया है. एक छोटी सी विंडो थी. कावाबे सर्कल के अंदर खुद ही गए थे.रिवर्स हिट मारा लगाया. भारतीय डिफेंस आखिरकार टूटा. जापान का खाता खुला. भारत के पास अब सिर्फ एक गोल का कुशन है. भारत की कोशिश तीसरे क्वार्टर में गोल करने की होगी.

India vs Japan Hockey Live: भारत का काउंटर अटैक

तीसरे क्वार्टर में जापान ने अटैक किया और भारतीय डी के अंदर गेंद लेकर पहुंचे, लेकिन भारत का काउंटर अटैक. भारत एक बार फिर डी में है. सर्कल के अंदर. मारने का प्रयास था लेकिन चूक गए. भारत ने अभी तक 14 बार सर्कल पेनिट्रेशन किया है. जबकि जापान ने सिर्फ 7 बार. गेंद अधिकतक भारतीय खिलाड़ियों के पास रही है.

India vs Japan Hockey Live Updates: तीसरे क्वार्टर का खेल शुरू

तीसरे क्वार्टर का खेल शुरू हो चुका है. भारत की कोशिश अपनी बढ़त को बढ़ाने पर होगी.

India vs Japan Hockey Live: भारत 2-0 से आगे, हॉफ टाइम

दूसरा क्वार्टर में उतना एक्शन नहीं रहा, जितना पहले में था. लेकिन फिर भी काफी कुछ घटा इसमें. भारत ने शानदार बचाव किया और काउंटर अटैक भी किया. हॉफ टाइम पर भारतीय टीम 2-0 से आगे है. दूसरा क्वार्टर खत्म हुआ और टीम इंडिया खुश होगी.

India vs Japan Hockey Live Updates: जापान ने मौका गंवाया

जापान ने एक बार फिर मौका गंवाया. रशर ने शानदार काम किया. तालमेल की कमी हुई. पहली बैटरी और दूसरी बैटरी के बीच तालमेल नहीं दिखा और मौका देखते ही विवेक ने गेंद सर्कल से बाहर फेंक दी. 

India vs Japan Live Updates: जापान को पेनल्टी कॉर्नर

यामाशिता ने इसे गोल की तरफ मारा था. पहले रशर विवेक सागर प्रसाद के पैरों ने रोक दिया. उनका दूसरा इंजेक्शन बुरी तरह फंस गया है. इस बार भारत ने इसे क्लीन किया. जापान ने विवेक बैकस्टिक के लिए अपील की (क्योंकि वह हमले को रोकना चाहता है) और अंपायर इसकी समीक्षा कर रहे हैं. और यह बैकस्टिक है. जापान को पीसी पर एक और मौका मिला. 

अगले पीसी में नागायोशी ने जोर से मारना. लेकिन इसे लाइन पर रोक दिया गया, जहां यह जरमनप्रीत के पैर पर वापस उछल गया. एक और पीसी.

India vs Japan Hockey Live Updates: भारत को ग्रीन कार्ड

भारत को मिला ग्रीन कार्ड. अमित रोहिदास के पैर से फॉर्वडपास रूका है (सर्कल में नहीं) और यह दो मिनट का निलंबन है.

India vs Japan Hockey Live Updates:

जापान की कोशिश लगातार भारत के डी में जाने की है और वो पहुंच भी रहा है, लेकिन  भारत का डिफेंस बहुत मजबूत है. हालांकि, इस बार जापान को पेनल्टी मिली है. क्या इस बार जापान गोल कर पाएगा.

India vs Japan Live Updates: सर्कल से बाहर से मारा

क्राउड चीयर कर रहा है, उनके लिए यह गोल है क्योंकि गेंद जापान के गोलकोस्ट में गई है. हालांकि, यह गोल काउंट नहीं होगा क्योंकि हार्दिक का हिट सर्कल के बाहर था. सर्कल के अंदर से कोई डिफ्लेक्शन नहीं हुआ इसीलिए भारत को गोल नहीं मिला.

India vs Japan Hockey Live Updates:

मनदीप बीच में कुछ ज़बरदस्ती करना चाह रहे थे, लेकिन वह आसानी से बाहर हुए. भारत ने फिर से बढ़त बना ली है और विवेक सागर प्रसाद तथा सुखजीत एक बार फिर लेफ्ट से शिकार करने गए. हालांकि, जापान ने इसका अच्छा बचाव किया.

India vs Japan Hockey Live: पहला क्वार्टर भारत के नाम

पहला क्वार्टर भारत के नाम रहा है. इसमें भारत ने दो गोल किए हैं. भारत दूसरे क्वार्टर में भी कुछ और मौके बनाने की कोशिश करेगा. भारत 2-0 से आगे है और फिलहाल सहज दिख रहा है 

India vs Japan Hockey Live: जापान गोल से चूका

जापान ने बॉक्स में एंट्री तो अच्छी की थी. यमादा ने सर्कल के अंदर गेंद तो पहुंचाई. लेकिन कुछ नहीं हुआ. क्योंकि पाठक ने मैच का पहला बचाव किया.

India vs Japan Live Updates:

जापान को पेनल्टी मिली है. एक लॉन्ग गेंद को सर्कल में फंसाया गया. गेंद उछलकर मनप्रीत के शरीर से लगी. अनुभवी मनप्रीत बहुत कुछ नहीं कर सकते थे. पहली हिट का बचाव जरमनप्रीत ने किया, लेकिन गेंद क्लीयरेंस से कमर से ऊपर उछल गई और इसका मतलब है एक और पीसी.

India vs Japan Hockey Live: भारत बढ़त पर

अभी तक सिर्फ 7 मिनटों का ही खेल हुआ है और भारतीय टीम की बॉडी लैंग्वेज बता रही है कि वह आक्रमक है. भारतीय टीम पहले ही क्वार्टर में दो गोल कर चुकी है. जापान दवाब में है. 

India vs Japan Hockey Live: इस बार गोल

भारत को एक और पेनल्टी मिला है और इस बार यह गोल हुआ. भारत अब 2-0 से आगे है. सरपंच साहब हरमनप्रीत ने गोल किया पेनल्टी पर. 
जापान के रशर्स ने अपने पैरों को गेंद से दूर रखा, और गेंद कीपर को लगती है. ड्रैगफ्लिक ने काफी जोर लगाया. हरमन ने वो किया, जिसका दुनिया में शायद ही किसी के पास कोई जवाब हो. भारत 2-0 से आगे है.

India vs Japan Hockey Live: भारत को फिर पेनल्टी कॉर्नर

भारत को एक बार फिर पेनल्टी कॉर्नर मिला है. जापान ने रिव्यू लिया है. फैसला आया. भारत के पास एक बार फिर पेनल्टी है. पहली बैटरी पर हरमनप्रीत के पास गेंद आई और गेंद पहले रर्शर के पैर में लगी और फिर यमातात की कोहनी से टकराती है. एक बार फिर पेनल्टी कॉर्नर मिला है भारत को.

India vs Japan Hockey Live: भारत को पेनल्टी कॉर्नर

भारत को अब पेनल्टी कॉर्नर मिला है. भारत की कोशिस इसे गोल में बदलने की होगी. पहली बैटरी पर हरमनप्रीत हैं. दूसरी बैटरी पर युवराज हैं. 

India vs Japan Hockey Live: भारत का गोल

भारत के लिए मनदीप ने गोल कर दिया है. भारत ने अपना गोल का खाता खोल लिया है. राजगीर में मनदीप ने गोल का खाता खोला. 

India vs Japan Hockey Live: पहले ही मिनट में जापान का अटैक

जापान ने पहले ही मिनट से अटैक करने का फैसला लिया है. लेकिन भारतीय डिफेंस ने अच्छा किया. इसके बाद भारत का काउंटर अटैक हुआ है.

दोनों देशों के कोचों ने किया बोला

जापान के योशीहिरो अनाई: हम बचाव के बारे में बहुत बात करते हैं, हमें ठोस होने की जरूरत है. पहले बचाव में अच्छी संरचना बनाएं और फिर गेंद मिलने के बाद आक्रमण करें.
भारत के क्रेग फुल्टन: फील्ड गोल स्कोरिंग, हम कोशिश कर रहे हैं. आज एक अलग चुनौती है, आगे देखिये, घर भरा हुआ है, उतनी गर्मी नहीं है लेकिन वास्तव में उमस है.

India vs Japan Hockey Live:

कृष्ण बहादुर पाठक को भारत के लिए 150वीं बार खेलने पर बधाई मिल रही है. उनके लिए यह एक अद्भुत क्षण है क्योंकि वह महान पीआर श्रीजेश की छाया से बाहर निकल रहे हैं. यह भी ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि मैच 20 मिनट देरी से शुरू हो रहा है.

India vs Japan Hockey Live:

अंतरराष्ट्रीय हॉकी मैचों में भारत का रिकॉर्ड जापान के खिलाफ बेहतर है. दोनों देशों के बीच 29 बार आमना-सामना हुआ है, जिनमें से 24 में भारत ने जीत हासिल की है. जापान ने केवल तीन बार जीत हासिल की है, जिसमें दो गेम ख़त्म हुए और ड्रॉ रहे.

India vs Japan Live:

India vs Japan Live: भारत को कैसे मिलेगी टॉप-2 में जगह

पूल ए और पूल बी दोनों से टॉप दो खिलाड़ी एशिया कप के सुपर 4 चरण के लिए क्वालीफाई करेंगे. हालांकि, कुछ ही मिनट पहले चीन की कजाकिस्तान पर 4-1 से जीत का मतलब है कि एक जीत भी आज सुपर 4 क्वालीफिकेशन हासिल नहीं कर पाएगी. हालांकि, एक जीत भारत को पूल में शीर्ष स्थान हासिल करने के लिए ड्राइविंग सीट पर बिठा देगी.

India vs Japan Asia Cup Hockey Live:

भारत ने एशिया कप के अपने पहले पूल ए मैच में चीन से मुकाबला किया और क्या यह रोमांचक था. भारत ने एक गोल से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए 3-1 की बढ़त बना ली, लेकिन चीन ने वापसी करते हुए स्कोर 3-3 कर दिया. इसके बाद कि भारत ने विजयी स्कोर बनाकर 4-3 से जीत हासिल कर ली. हैट्रिक, पेनल्टी चूक, अस्वीकृत गोल - खेल में यह सब था. दूसरी ओर, जापान ने अपने पहले गेम में कजाकिस्तान को 7-0 से हराया था.

India vs Japan Live:

राजगीर में हो रहा एशिया कप 2025 बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि टूर्नामेंट का विजेता सीधे एफआईएच हॉकी विश्व कप 2026 के लिए क्वालीफाई करेगा. मेजबान भारत टूर्नामेंट में प्रबल दावेदारों में से एक है और उनका लक्ष्य विश्व कप क्वालीफिकेशन होगा.

India vs Japan Asia Cup Hockey Live: भारत का सामना जापान से

एनडीटीवी स्पोर्ट्स में आप सभी का हार्दिक स्वागत है. हम आज मेजबान भारत और जापान के बीच हॉकी एशिया कप पूल ए मैच की लाइव कवरेज के साथ हैं. दोनों टीमों ने अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की, और अब सुपर संडे ब्लॉकबस्टर में आमने-सामने हैं.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com