वीरेंद्र चारण और रोहित गोदारा, जो पहले एक ही गैंग के सदस्य माने जाते थे, अब एक-दूसरे के खिलाफ गंभीर आरोप लगा रहे हैं। वीरेंद्र चारण पर रोहित गोदारा गैंग के पैसे खाने, सदस्यों को भड़काने और वेश्यावृत्ति में लिप्त होने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं। वीरेंद्र चारण ने रोहित गोदारा पर बलात्कार का आरोप लगाया है और दावा किया है कि रोहित पहले भी इस मामले में जेल जा चुका है।