विज्ञापन
This Article is From Nov 02, 2015

मेंगलुरू सेंट्रल जेल में गैंगवार : दो की मौत, छह कैदी घायल

मेंगलुरू सेंट्रल जेल में गैंगवार : दो की मौत, छह कैदी घायल
मेंगलुरू: मेंगलुरू सेंट्रल जेल में सोमवार सुबह नाश्ते के समय अचानक कैदियों के बीच मारपीट शुरू हो गई। थोड़ी देर में इस झगड़े में आपस में झगड़ रहे लोग दो ग्रुप में बंट गए। इस हिंसक संघर्ष में जहां मदुर इशुबू उर्फ यूसुफ और और गणेश की मौत हो गई जबकि 6 अन्‍य कैदी और पुलिस का एक जवान घायल हुआ है।

सुखानंद शेट्टी हत्‍या मामले में आरोपी है इशुबू
गौरतलब है कि इशुबू को 2010 में इंटरपोल ने दुबई में गिरफ्तार किया था। उसपर बीजेपी के स्‍थानीय नेता सुखानंद शेट्टी की हत्या का आरोप था।बताया जाता है कि पिछले एक सप्‍ताह से मेंगलुरू जेल में यूसुफ और एक दूसरे गैंग के बीच लगातार झड़प हो रही थी। इसी की परिणति इस बड़े झगड़े में हुई। इस हिंसक झड़प के चलते जेल के भीतर सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है।

पुलिस कमिश्नर का बयान
मेंगलुरू के पुलिस कमिश्नर एस मुरगन ने बताया की सुबह नाश्ते के वक़्त ये वारदात हुई और यह गैंगवार का नतीजा है। हालांकि अब भी ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि जेल के अंदर हथियार कैसे पहुंचे? मुरगन का मानना है कि मेंगलुरु जेल की बाहरी दीवार अपेक्षाकृत थोड़ी नीची है, ऐसे में हो सकता है कि इस हत्याकांड में इस्तेमाल हुए धारदार हथियार बाहर से फेंककर जेल के अंदर पहुंचाए गए हों। ऐसा माना जा रहा है कि स्थानीय विक्की शेट्टी गैंग के इशारे पर उसके सहयोगी शरण गैंग ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गैंगवार, मेंगलुरू सेंट्रल जेल, Gangwar, Manglore Central Jail
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com